जय के खेल से एएससीए जिमखाना विजयी
HTN Live
शिवपाल सांवरिया अण्डर- 16 चैजेंजर ट्राफी
लखनऊ। मैन ऑफ द मैच जय शुक्ला की फिरकीदार गेंदबाजी 8 ओवर 32 रन देकर चार विकेट की बदौलत एएससीए जिमखाना ने गुरु गोविंद सिंह स्पोट्र्स कालेज मैंदान पर खेली जा रही शिवपाल सांवरिया अण्डर- 16 चैजेंजर ट्राफी के लीग मुकाबले में एलडीए कोचिंग सेंटर को सात विकेट से हरा दिया।
एलडीए कोचिंग सेंटर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 36 ओवर में 113 रन के स्कोर पर सभी विकेट गवां दिये। शुभंाकर ने ओपनिंग बल्लेबाजी करते हुए सर्वाधिक 18 रन को योगदान दिया। जिशान ने 15 रन जोड़े। जय शुक्ला ने चार विकेट झटके।
जवाबी बल्लेबाजी में एएससीए जिमखाना ने 21.4 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 116 रन बनाकर मैच जीत लिया। ललित कुमार ने नाबाद सर्वश्रेष्ठï 43 रन जोड़े। आदित्य वर्मा ने 36 रन और युवराज सिंह ने 17 रन जोड़े। उत्कर्ष अवस्थी को दो विकेट और प्रणव सिंह को एक विकेट की सफलता मिली।
No comments