मैन ऑफ द मैच चन्द्रेश और अभिषेक का हरफनमौला प्रदर्शन अखिल इन्फ्रा और क्रूसैडर्स की जीत
HTN Live
रुद्रांश कप क्रिकेट टूर्नामेंट
लखनऊ। मैन ऑफ द मैच रुद्रांश कुमार कन्नौजिया की घातक गेंदबाजी चार विकेट और नाबाद 27 रन की बदौलत अखिल इन्फ्रा ने रुद्रांश क्रिकेट के लीग मुकाबले में मेगा ट्रेंड्स क्लब को सात विकेट से हरा दिया। वहीं एक अन्य मुकाबले में अभिषेक डफौती के उम्दा खेल से क्रूसैडर्स ने आठ विकेट से जीत हासिल कर ली।
एलडीए स्टेडियम पर पहले बल्लेबाजी करते मेगा ट्रेंड्स क्लब ने कमजोर बल्लेबाजी के चलते 31.1 ओवर में 115 रन के स्कोर पर सभी विकेट गवांं दिये। दीपक त्रिपाठी ने सर्वाधिक 29 रन जोड़े। जबकि नीचले क्रम के बल्लेबाज आशुतोष उपाध्याय ने 26 रन, पार्थ पटेल ने 17 रन और राज नाविक ने 10 रन का अहम योगदान दिया। अन्य सभी बल्लेबाज बिना दहाई का आकड़ा छुए पवेलियन लौट गये। इनमें दो बल्लेबाज शून्य के स्कोर पर आउट हुए। चन्द्रेश कुमार कन्नौजिया ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 8 ओवर में 32 रन देकर कीमती चार विकेट की सफलता हासिल की। विकास सिंह को तीन विकेट, अंशुल कपूर को दो विकेट और धानु कुमार को एक विकेट की सफलता मिली।
जवाबी बल्लेबाजी में अखिलइन्फ्रा ने 19.3 ओवर में मात्र तीन विकेट के नुकसान पर 117 रन बनाकर मैच जीत लिया। विकास दीप यादव ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए 10 चौकों की मदद से अर्धशतकीय पारी खेलते हुए सर्वाधिक 60 रन का योगदान दिया।
चन्द्रेश कन्नौजिया ने 27 रन और रविकांत शुक्ला ने 10 रन जोड़े। रत्नेश श्रीवास्तव को तीन विकेट की सफलता मिली।
पार्थ मैंदान पर खेले गये एक अन्य मुकाबले में यूपी टिम्बर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सीमित 40 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 185 रन जोड़े। जवाबी बल्लेबाजी में क्रूसैडर्स ने 27.5 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 187 रन बनाकर मैच जीत लिया। अभिषेक उफौती ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए सर्वाधिक 90 रन जोड़े। प्रियांशू श्रीवास्तव ने 59 रन जोड़े।
No comments