प्रभात व अजीत का उम्दा खेल, मेद्यांज क्लब व यंगचैलेंजर जीते
HTN Live
फस्र्ट गौरव मेहता मेमोरियल क्रिकेट
लखनऊ। मैन ऑफ द मैच ऑलराउंडर खिलाड़ी प्रभात यादव की धारदार गेंदबाजी से मिले चार विकेट और 10 रन व प्रियांशू वर्मा के चार विकेट की बदौलत मेद्यांज क्लब ने फस्र्ट गौरव मेहता मेमोरियल क्रिकेट में गुरुवार को एनआर स्टेडियम पर आर्यवर्त अकादमी को पांच विकेट से हरा दिया। एक अन्य मुकाबले में अजीत वर्मा की उम्दा बल्लेबाजी 55 रन की बदौलत यंग चैलेंजर ने राहुल कपूर इलेवेन को आठ विकेट से हरा िदया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए आर्यवर्त क्रिकेट अकादमी ने 35 ओवर में 189 रन के स्कोर पर सभी विकेट खो दिये। यश वर्धन ने टीम के लिए सर्वश्रेष्ठï बल्लेबाजी करते हुए 74 रन जोड़ मगर जीत दिलाने में नाकाम रहे। रजत पाण्डेय ने नाबाद 37 रन और अनजु गिरि ने 31 रन जोड़े। प्रियांशू वर्मा और प्रभात यादव ने चार-चार विकेट चटकाये। यश वर्धन और अभिषेक मिश्रा को एक-एक विकेट की सपुलता मिली।
जवाबी बल्लेबाजी में मेद्यांज क्लब ने 33.4 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 191 रन बनाकर मैच जीत लिया। शिवम ठाकुर ने 12 चौकों की मदद से सर्वश्रेष्ठï 82 रन का अहम योगदान दिया। अभिषेक मिश्रा ने 34 रन और स्पर्श त्यागी ने नाबाद 45 रन जोड़े। ध्रुव श्रीवास्तव को दो विकेट, विमल सिंह और अचिंतो दास को एक-एक विकेट की उम्दा सफलता मिली।
मल्टी मैंदान पर खेले गये एक अन्य मुकाबले में राहुल कपूर इलेवेन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 22.5 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 124 रन जोड़े। जवाबी बल्ल्ेबाजी में यंग चैलेंजर ने 10.5 ओवर में दां विकेट के नुकसान पर 126 रन बनाकर मैच जीत लिया। अजीत वर्मा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए नाबाद सर्वाश्रेष्ठï 55 रन का योगदान दिया। यश मित्तल ने 28 रन और नमन तिवारी ने 15 रन जोड़े।
No comments