Breaking News

नन्हें शतरंज खिलाड़ी आर्यन सिंह और आयुष बंसल बने चैंपियन

HTN Live

लखनऊ। आर्यन सिंह डागर और आयुष बंसल ने खुन-खुन जी गल्र्स डिग्री कॉलेज स्थित टेनिस कोर्ट पर आयोजित एलपीजी टेनिस सर्किट टूर्नामेंट के अंतिम दिन अंडर-8 सीनियर और बालक अंडर-8 जूनियर वर्ग के खिताब जीते। 
अंडर-8 सीनियर के फाइनल में आर्यन सिंह डागर ने सिद्धि सिंह को 4-2 से हराया। इस वर्ग में अंश नारायण अग्रवाल तीसरे स्थान पर रहे। वहीं बालक अंडर-8 जूनियर के फाइनल में आयुष  बंसल ने मोहम्मद अर्सलान नकवी को 4-0 से हराकर स्वर्ण पदक जीता। कविन हुडवानी तीसरे स्थान पर रहे। 

No comments