Breaking News

लखनऊ मैलानी के बीच ब्राड गेज बडी लाइन ट्रेन का संचालन जून के अंतिम सप्ताह तक हो सकने की उम्मीद

HTN Live


आदेश शर्मा जिला व्यूरो
जनपद लखीमपुर खीरी

उत्तर प्रदेश के जनपद लखीमपुर खीरी के मैलानी से लखनऊ तक रेलवे ट्रेक मे आमूल परिवर्तन कर मीटरगेज को ब्रोड गेज  मे परिवर्तन के चलते होने वाले कार्यो का निरीक्षण करने के लिए गोरखपुर मंडल के अपर महा प्रबंधक रेलवें के आनन्द प्रकाश ने अपनी टीम के साथ कल दोपहर को मैलानी रेलवे स्टेशन पर हो रहे ब्राडगेज लाइन के कार्यो का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने रनिंग रूम प्लेट फार्म नं एक व दो के बीच के जाने वाले रास्ते के सही न होने पर आर. वी.एन.एल.के कर्मचारियों को शीघ्र ही अधूरे कार्यो को समय से पूरा करने के सख्त निर्देश दिए और रेलवे स्टेशन पर पेयजल व्यवस्था समुचित रूप पूर्ण न होने के चलते उन्होंने नाराजगी जताई, साथ ही सख्त निर्देश देते हुए कहा कि यात्रियों के शीतल पेय जल व छाया हेतु टीन शेड का कार्य एक सप्ताह में कराने के निर्देश दिए साथ ही बताया कि लखीमपुर से मैलानी तक ब्राडगेज लाइन का कार्य लगभग 85 प्रतिशत हो चुका है शेष कार्य भी शीघ्र से शीघ्र पूर्ण कराया जा रहा है तथा जून के दूसरे सप्ताह में लाइन पर ट्रायल हो सकता है जिससे 30 जून तक  ट्रेनों का संचालन किया जा सकेंगे।निरीक्षण के एस.एम.राजेश कुमार गुप्ता सीनियर विद्युत सेक्सन इन्जीनियर जग जीवन लाल गुप्ता, पी डब्लू आई राम जी प्रसाद, टी एस विनोद कुमार,एल आई यू से चितरन्जन, जी टी आई  ओम  प्रकाश तिवारी, डी एस आई सौरभ कुमार सहित तमाम रेलवे कर्मी व गणमान्य नागरिक व यात्री मौजूद रहे

No comments