टाइटेंस और प्लाजा इलेवेन की शानदार जीत
HTN Live
अभिषेक मिश्रा और उदय सिंह बने मैन ऑफ द मैच
लखनऊ। मैन ऑफ द मैच अभिषेक मिश्रा के 54 रन की बदौलत टाइटेंस ने और मैन ऑफ द मैच उदय सिंह उदय सिंह के 57 रन की बदौलत प्लाजा इलेवेन ने अपने-अपने मुकाबले जीत कर अमर जवान टी-20 कारपोरेट क्रिकेट टूर्नामेंट के अगले दौर में प्रवेश कर लिया।
सेठ आन्नद राम जयपुरिया कालेज मैंदान पर पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ टाइटेंस ने सीमित 20 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 132 रन बनाये। ओपनिंग बल्लेबाजी करने आये अभिषेक मिश्रा ने अर्धशतकीय पारी खेलते हुए शानदार 54 रन का योगदान दिया। विक्रम सिंह ने 44 रन और अभिषेक यादव ने 12 रन जोड़े। जसमीत सिंह ने 22 रन देकर तीन विकेट चटकाये। आसिफ और श्रेय शर्मा को दो-दो विकेट की सफलता मिली।
जवाबी बल्लेबाजी में गजानंद रॉयल सीमित 20 ओवर में नौ विकेट पर मात्र 100 रन का ही लक्ष्य पार कर सकी। मोहित धर ने 32 रन और अनुज पाण्डेय ने 13 रन बनाये। अतुल जयसवाल और अश्वनी को तीन-तीन विकेट की सफलता मिली। मैन ऑफ द मैच अभिषेक मिश्रा को मिला।
खेले गये दूसरे मैच में प्लाजा इलेवेन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सीमित 20 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 192 रन जोड़े। उदय सिंह ने अर्धशतकीय पारी खेलते हुए सर्वाधिक 67 रन और मनजीत चौधरी ने 52 रन जोड़े। रोहित यादव ने 39 रन और यश साहनी ने 24 रन बनाये। विवेक पठानिया को दो विकेट की सफलता मिली।
जवाबी बल्लेबाजी में रेनू ब्रॉडबैंड इलेवेन सीमित 20 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 160 रन ही बना सका। राहुल चौधरी ने 49 रन, जमाल काजिम ने 19 रन और विवेक पठानिया ने 15 रन का योगदान दिया। यश साहनी और राजेश दूबे को तीन-तीन विकेट की सफलता मिली। शुभम मिश्रा ने दो विकेट चटकाये।
No comments