Breaking News

बच्चों, शौकिया खिलाड़ी व प्रशिक्षकों के लिए होंगे टेनिस टूर्नामेंट

HTN Live

 
पहला टूर्नामेंट एलपीजी टेनिस सर्किट चार मई को 

लखनऊ। नवाबों के शहर लखनऊ में  इस माह बच्चों, महिलाओं-पुरुष और टेनिस कोचों के लिए एलपीजी, लर्न प्ले ग्रो टेनिस अकादमी के तत्वावधान में तीन टेनिस टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। खुन-खुन जी गल्र्स डिग्री कॉलेज स्थित एलपीजी टेनिस अकादमी के कोर्ट पर पहला टूर्नामेंट एलपीजी टेनिस सर्किट चार मई को होगा जिसमें सात से नौ साल तक के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। टेनिस को ग्रास रूट लेवल पर प्रमोट करने के लिए हो रहे इस टूर्नामेंट के आयोजन का मकसद बच्चों में छोटी उम्र से टेनिस के प्रति रूचि जगाना है। 
लर्न प्ले ग्रो टेनिस अकादमी के निदेशक प्रतीक त्यागी ने बताया कि दूसरा टूर्नामेंट द सोशल्स एमेच्योर टेनिस चैंपियनशिप 11 मई को होगा। यह टूर्नामेंट उन बच्चों और बड़ों के लिए होगा जो फिटनेस के लिए खेलते हैं। इस टूर्नामेंट में महिला सिंगल्स, महिला डबल्स, पुरुष सिंगल्स, पुरुष डबल्स और मिक्स डबल्स के मुकाबले होंगे। इस टूर्नामेंट में केवल शौकिया खिलाड़ी हिस्सा ले सकते हैं। हालांकि टूर्नामेंट में पूर्व आइटा और आईटीएफ  खिलाडिय़ों को भी प्रवेश नहीं मिलेगा। वहीं तीसरा टूर्नामेंट द कोचेज कप 12 मई को होगा। यह टूर्नामेंट टेनिस प्रशिक्षकों के लिए आयोजित होगा जिसमें सभी आयु वर्ग के कोच हिस्सा ले सकते हंै। 

No comments