Breaking News

सर्राफ से हुई लूट का खुलासा चार बदमाश गिरफ्तार

HTN Live


लूटे गये जेवरात, कार, बाइक और स्प्रे बरामद
लखनऊ ,2 मई। 
पीजीआई इलाके में 22 अप्रैल को सर्राफ दिलीप कुमार से हुई लाखों की लूट का खुलासा करते हुए पुलिस ने चार लुटेरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से सर्राफ से लूटे गये जेवरात, घटना में प्रयुक्त हाण्डा सिटी कार, बाइक और मिर्ची स्प्रे बरामद किया है। 
इंस्पेक्टर पीजीआई अशोक कुमार सरोज ने बताया कि बीते 22 अप्रैल को सर्राफ दिलीप कुमार से हुई लूट के मामले में छानबीन के दौरान पुलिस को इस बात का पता चला कि सर्राफ के घर वृंदावन कालोनी सेक्टर बी के पास एक संदिग्ध युवक गोसाईगंज निवासी सोनू मिश्र रहता है। इसके बाद पुलिस ने जब सर्राफ से सोनू के बारे में जानकारी जुटायी तो पता चला कि सोनू कई बार उनकी दुकान भी आ चुका है। छानबीन करने पर पुलिस को पता चला कि सोनू हत्या और डकैती के मामले में पहले भी जेल जा चुका है। बस इसके बाद पुलिस ने सोनू पर नज़र रखनी शुरू कर दी। बीती रात पुलिस को पता चला कि शहीद पथ सेक्टर आठ के पास सोनू अपने कुछ साथियों के साथ मौजूद हैं। इसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और वहां से चार बदमाशों को कार, बाइक और लाखों के जेवरात सहित धर दबोचा। पूछताछ की गयी तो आरोपियों ने अपना नाम कानपुर देहात निवासी प्रेम बाबू, आलमबाग निवासी विशाल पाल, पीजीआई निवासी सोनू मिश्र और राधेश्याम बताया। आरोपियों ने मिलकर 22 अप्रैल को सर्राफ से लूटपाट की वारदात को अंजाम देने की बात कुबूली। 
सोनू ने की थी लूट की पूरी प्लानिंग
इंस्पेक्टर पीजीआई ने बताया कि आरोपी सोनू गोसाईगंज का रहने वाला है और मौजूदा समय में सर्राफ दिलीप ेकुमार के घर के पास रहता है। उसने सर्राफ दिलीप कुमार को आते-जाते कई बार देखा और फिर एक दो बार उनकी दुकान तक भी गया। इसके बाद आरोपी ने सर्राफ को लूटने का प्लान बनाया और सर्राफ के बारे में पूरी जानकारी अपने साथियों को दी। घटना के दिन आरोपी राधेश्याम बाइक लेकर सर्राफ की दुकान के बाहर खड़ा था। सर्राफ दिलीप जैसे ही दुकान बंद करके दुकान से निकला राधेश्याम ने फौरन बाकी साथियों को सर्राफ के बारे में बताया। इसके बाद बाकी बदमाशों ने मिलकर सर्राफ दिलीप के साथ शहीद पथ पर उनकी गाड़ी ओवरटेक कर आंख में मिर्च स्प्रे डालकर लूट की वारदात को अंजाम दिया। 
आनलाइन खरीदा था स्प्रे
पूछताछ में पकड़े गये आरोपियों ने बताया कि सर्राफ से लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए उन लोगों मिर्च स्प्रे का प्रयोग किया था। उन लोगों ने बताया कि स्प्रे उन लोगों ने आनलाइन शापिंग साइट से मंगवाया था। मार्केट में स्प्रे आसानी से नहीं मिलता है और अगर मिल भी जाये तो महंगा मिलता है। 
यह है पूरी घटना
पीजीआई के वृदावन कालोनी निवासी सर्राफ दिलीप नीलमथा इलाके में नैना ज्वैलर्स के नाम से दुकान है। बीते 22 अप्रैल की रात वह दुकान बंद करके स्कूटी से घर जा रहे थे। रास्ते में पीजीआई शहीद पथ के पास एक हाण्डा सिटी कार सवार बदमाशों ने सर्राफ को ओवरटेक कर मारपीट करते हुए लूट की वारदात को अंजाम दिया था। उस वक्त पुलिस लूट की वारदात को मारपीट की घटना बता रही थी। 

No comments