Breaking News

नकवी स्पोर्टिंग की जीत में सिद्घार्थ चमके

HTN Live


बीबीडी लीग सी डिवीजन क्रिकेट
लखनऊ। मैन ऑफ द मैच सिद्घार्थ सिंह की अर्धशतकीय पारी 73 रन और असीम अहमद अहमद की उम्दा गेंदबाजी से मिले तीन विकेट की बदौलत नकवी स्पोर्टिंग ने बीबीडी लीग सी डिवीजन क्रिकेट में जय पुरिया मैंदान पर लखनऊ कोल्ट्स को प्री- क्वार्टर फाइनल मुकाबले में 34 रन से हराकर क्वार्टर फाइनल में दस्तक दे दी।
नकवी स्पोर्टिंग ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 39.4 ओवर में 205 रन के स्कोर पर सभी विकेट गवां दिये। ओपनिंग बल्लेबाजी करने आये सिद्घार्थ सिंह ने 11 चौके और एक छक्के की मदद से सर्वाधिक 73 रन का योगदान दिया। समी सैयद ने 34 रन, कार्तिक शर्मा ने 28 रन, राहुन कुमार ने 23 रन और अमित कुमार ने 18 रन जोड़। जबकि अन्य बल्लेबाज दहाई का आकड़ा पार नहीं कर सके। नोमान सिद्दीकी को तीन विकेट की सफलता मिली। अभिषेक पाण्डेय, अनुराग पात्रा और रतन सिंह को दो-दो विकेट मिले।
जवाबी बल्लेबाजी में लखनऊ कोल्ट्स 32.2 ओवर में  अतिरिक्त 21 रन सहित मात्र 171 रन ही बना सका। अभिषेक सैनी ने सर्वाधिक 35 रन को योगदान दिया। शैलेन्द्र ने 26 रन, अनुराग पात्रा ने 23 रन, प्रवीन शर्मा ने 16 रन , अभिषक पाण्डेय और नोमान सिद्दीकी ने 14-14 रन और विनय मिश्रा ने 13 रन जोड़े। असीम अहमद ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 8 ओवर में 29 रन देकर तीन विकेट चटकाये। अमित कन्नौजिया को दो विकेट मिले। रुद्र प्रताप सिंह, कार्तिक शर्मा और राहुल कुमार को एक-एक विकेट की सफलता मिली। 

No comments