इंस्पेक्टर संजीव कांत मिश्रा व उनकी टीम को मिली बड़ी सफलता...
HTN Live
वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने तीन वाहन चोरों का भांडाफोड़ किया गिरफ्तार..._*
जिनकी निशानदेही पर आधा दर्जन से अधिक वाहन हुऐ बरामद।...
कानपुर:-बुधवार रात गोविंद नगर थाना अंतर्गत रतनलाल नगर चौकी प्रभारी राम निंरजन, अपने हमराहीयों राजेश यादव, सुजीत कुमार, मनोज वर्मा व सत्यवीर सिंघ मयफोर्स के साथ दबौली मोड़ के पास चेकिंग कर रहे थे तभी दो बाइक सवार तीन युवकों को आते देख पुलिस ने उन्हें रोका जिसपर वह लोग अपनी गाड़ी घुमाकर वापस भागने लगे जिनका पुलिस ने पीछाकर दौड़ाकर तीनों को दबोच लिया और उन्हें थाने ले गये...
जिसपर CO गोविंदनगर आर.के.चतुर्वेदी से बात करने पर उन्होने बाताया कि...
पकड़े गये युवकों ने अपना नाम बर्रा दो निवासी राजीव मिश्रा, काकादेव निवासी धीरज कुमार और नई शिवली रोड कल्याणपुर निवासी विकास कुमार बताया है। जिनकी निशानदेही पर पुलिस ने पांच और बाइकें भी बरामद की हैं। जिसे इन लोगों ने H-ब्लाक में बनी कच्ची बस्ती के किसी खंडहर में छिपा रक्खी थी।...
तीनों शातिर काफी समय से चोरी जैसी घटनाओ को अंजाम दे रहे थे जिसपर इन्होंने कई इलाकों बर्रा, गोविंदनगर, किदवईनगर, नौबस्ता जैसे कई अन्य छेत्रौ को टारगेट बना रक्खा था...
तीनों चोरो ने रतनलाल नगर स्थित इंद्रप्रस्थ अपार्टमेंट से दो स्कूटी चोरी की थीं। जिसपर जांच के दौरान इंद्रप्रस्थ पर लगे सीसीटीवी कैमरों के माध्य से पुलिस को चोरों की फुटेज मिली थी। जिसके आधार पर उनकी तलाश की जा रही थी। जिससे इन्हें दबोचा जा सका...
वहीं पूछताछ के दौरान एक वाहन चोर ने अपने आपको भाजपा नेत्री का भाई बाताया था जिसके पास से 14 ग्राम स्मैक बरामद हुई है तो दूसरे वाहन चोर ने खुद को एक न्यूज चैनल का पत्रकार बताया था। जिसके पास से कई आईकार्ड भी पुलिस को बरामद हुए है और तीसरे ने जोमैटो का डिलेवर बॉय बाताया था जिनपर कारवाही कर जेल भेजा गया।
वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने तीन वाहन चोरों का भांडाफोड़ किया गिरफ्तार..._*
जिनकी निशानदेही पर आधा दर्जन से अधिक वाहन हुऐ बरामद।...
कानपुर:-बुधवार रात गोविंद नगर थाना अंतर्गत रतनलाल नगर चौकी प्रभारी राम निंरजन, अपने हमराहीयों राजेश यादव, सुजीत कुमार, मनोज वर्मा व सत्यवीर सिंघ मयफोर्स के साथ दबौली मोड़ के पास चेकिंग कर रहे थे तभी दो बाइक सवार तीन युवकों को आते देख पुलिस ने उन्हें रोका जिसपर वह लोग अपनी गाड़ी घुमाकर वापस भागने लगे जिनका पुलिस ने पीछाकर दौड़ाकर तीनों को दबोच लिया और उन्हें थाने ले गये...
जिसपर CO गोविंदनगर आर.के.चतुर्वेदी से बात करने पर उन्होने बाताया कि...
पकड़े गये युवकों ने अपना नाम बर्रा दो निवासी राजीव मिश्रा, काकादेव निवासी धीरज कुमार और नई शिवली रोड कल्याणपुर निवासी विकास कुमार बताया है। जिनकी निशानदेही पर पुलिस ने पांच और बाइकें भी बरामद की हैं। जिसे इन लोगों ने H-ब्लाक में बनी कच्ची बस्ती के किसी खंडहर में छिपा रक्खी थी।...
तीनों शातिर काफी समय से चोरी जैसी घटनाओ को अंजाम दे रहे थे जिसपर इन्होंने कई इलाकों बर्रा, गोविंदनगर, किदवईनगर, नौबस्ता जैसे कई अन्य छेत्रौ को टारगेट बना रक्खा था...
तीनों चोरो ने रतनलाल नगर स्थित इंद्रप्रस्थ अपार्टमेंट से दो स्कूटी चोरी की थीं। जिसपर जांच के दौरान इंद्रप्रस्थ पर लगे सीसीटीवी कैमरों के माध्य से पुलिस को चोरों की फुटेज मिली थी। जिसके आधार पर उनकी तलाश की जा रही थी। जिससे इन्हें दबोचा जा सका...
वहीं पूछताछ के दौरान एक वाहन चोर ने अपने आपको भाजपा नेत्री का भाई बाताया था जिसके पास से 14 ग्राम स्मैक बरामद हुई है तो दूसरे वाहन चोर ने खुद को एक न्यूज चैनल का पत्रकार बताया था। जिसके पास से कई आईकार्ड भी पुलिस को बरामद हुए है और तीसरे ने जोमैटो का डिलेवर बॉय बाताया था जिनपर कारवाही कर जेल भेजा गया।
No comments