Breaking News

वन्य जीवो के अवैध शिकारी पकडे गये बडे बडे जाल वरामद

HTN Live

आदेश शर्मा जिला व्यूरो जनपद लखीमपुर खीरी
बीते माह मे तीन बडे विडाल वंशीय वन्यजीवो की असामयिक मृत्यु के बाद नींद से जागे वन विभाग ने जंगल से सटे इलाको मे चोरी से जंगली जानवरो का शिकार करने वाले अबैध शिकारियो के विरुद्ध कार्यवाही तेज करदी है जंगलो मे नियमित गश्त के साथ अपना मुखविर तंत्र भी मजबूत कर दिया है जिसके चलते कल दिनांक 04/05/19 को दुधवा टाइगर रिजर्व प्रभाग के मैलानी रेंज के अंतर्गत खाबड़ लगाकर वन्यजीव जैसे चीतल, जंगली सुअर आदि शिकार करने की प्रयास करते समय पकड़े गए वन्य जीव शिकारियो को जंगल मे शिकार का प्रयास करते जाल व कुल्हाडियो के साथ पकड लिया है  अभ्युक्तो के नाम
1) कन्नी पुत्र नाथू, भीरा रास्ते किनारे बस्ती,
2) पन्नू पुत्र बिंद्रा, पता रास्ते किनारे बस्ती भीरा,
3) करतार सिंह पुत्र नाथू सिंह ग्राम फार्म टांडा
को जेल भेज दिया गया।
पकड़े गए अभ्युक्तो से 2 रेशम जाल खाबड़(लगभग 50 मीटर), 2 अदद कुल्हाड़ी, व एक अदद मोटर साईकल हीरो होंडा HR13B. 0241 बरामद हुई है, जिसको सुसंगत धाराओ में प्राधिकृत न्यायालय द्वारा अधिहरन हेतु प्रक्रिया अमल में लायी जा रही है।
बताते चले कि गत माह महेश पुर रेंज के शिवपुरी ग्राम के पास चोर शिकारियो के लगाये लोहे के फंदे मे फंस कर एक युवा टाईगर की दर्दनाक मौत हो गयी थी उक्त टाईगर रात मे फंदे मे फंसा था पर देर मे खबर मिलने पर ट्रेक्यूलाइजिंग एक्सपर्ट के आने तक वन अधिकारियो के आंखो के सामने टाईगर ने तडप तडप कर दम तोड दिया था
फिर दुधवा नेशनल पार्क के वफर जोन मे एक तेंदुआ व कुछ दिनो बाद ही दुधवा रेल्वे स्टेशन के करीव ही एक दस वर्षीय टाईगर रेल लाइन के किनारे मरा हुआ बरामद होने के बाद वन विभाग व पार्क प्रसाशन ने शिकारियो पर कडी नजर रखना प्रारम्भ कर दिया है जिसके चलते यह रंगे हाथो शिकारी पकडे गये हैं
शिकारियो को घेर कर पकडने वाली टीम मे स्वयं वार्डेन किशनपुर श्री तौफ़ीक़ अहमद, रेंज अधिकारी मैलानी श्री आर पी सिंह, श्री पतिराज सिंह, राम प्रकाश राणा फोरेस्टर, अवधेश कुमार वन रक्षक व बीट वाचारो द्वारा सराहनीय कार्य किया है।
वन विभाग की इस शानदार कार्यवाही से पूरे क्षेत्र में शिकारियों एवं अपराधिक तत्व दहशत मे आ गये है और अब छुपे छुपे रहने लगे है या अपना घर छोड कर दूसरे जिलो मे मजदूरी करने चले गये है

No comments