Breaking News

6 मई को होने वाले चुनाव को मद्देनजर आज शाम 6 बजे से भारत नेपाल सीमा को चुनाव खत्म होने तक सील कर दिया गया है

HTN Live

आदेश शर्मा जिला ब्यूरो
जनपद लखीमपुर खीरी
6मई को होने वाले चुनावो के चलते आज शाम चुनाव प्रचार बंद होने के साथ चुनाव छेत्र से लगी भारत नेपाल सीमा को सशष्त्र सीमा वल द्वारा सील कर दिये जाने के बाद आवागमन पूरी तरह रोक दिया गया है अब 6 मई की शाम मतदान समाप्त होने के उपरांत ही सीमा पर आवागमन हेतु सीमा खोली जायेगी 
शसस्त्र सीमा बल के जवानों ने भारत और नेपाल के बीच आवागमन होने वाले सभी रास्तों को शाम 6 बजे से सील कर दिया है । और सीमा पर सतर्कता भी बढ़ा दी गई है ।

एसएसबी 70वी वाहिनी के जवानों ने सीमा पर पूरी तरह आवागमन बन्द करने के बाद 3 कंपनियों के जवानों ने निशानगाड़ा से बर्दिया के बीच भारत नेपाल सीमा के पिलर संख्या 74 से 79 तक सयुंक्त गस्त किया ।
गस्त बी , डी और ई कंपनी के इंस्पेक्टर संदीप कुमार , इंस्पेक्टर शिवप्रताप यादव , व कुलदीप राणा के नेतृत्व में की गई ।
साथ ही गश्त के दौरान जवानों में मनीष तिवारी , विनोद दबरिया , के तलवार , दीपेन जोधार , पृथ्वी सिंह , धनमेन्द्र , गणेश , बिनेश कुमार , राकेश कुमार राजेश्वर , मुकेश के आर शाह , रोहित प्रसाद के साथ पूरी सीमा पर लगातार गश्त जारी है

No comments