Breaking News

किरायेदार मकान से एसी और इंर्वटर लेकर गायब मकान मालकिन ने दर्ज करायी एफआईआर

HTN Live


लखनऊ ,2 मई। 
तालकटोरा इलाके में रहने वाली एक बुजुर्ग महिला ने अपने किरायेदार पर कमरे से एससी और इंर्वटर गायब करने का आरोप लगाया है। इस मामले में पारा पुलिस ने पीडि़ता की एफआईआर दर्ज की है। 
तालकटोरा के राजाजीपुरम इलाके में मृदुला तिवारी अपने परिवार संग रहती हैं। उनका पारा के लक्ष्मण विहार इलाके में एक मकान है। उन्होंने अपना मकान संजीवनी प्लास शापिंग नेटवर्क कम्पनी के मालिक रोमिल वर्मा को किराये पर दे रखा था। मृदुला का कहना है कि बीते 29 अप्रैल की रात रोमिल ने बिना कोई सूचना दिये ही मकान खाली कर दी। उनका आरोप है कि रोमिल मकान में लगा उनका एसी और इंर्वटर भी उठा ले गया। सिर्फ इतना ही नहीं रोमिल ने शीशे तक तोड़ डाले। बुजुर्ग मृदुला तिवारी को जब इस बात का पता चला तो वह शिकायत लेकर पारा पुलिस के पास पहुंची। फिलहाल पारा पुलिस ने इस मामले में किरायेदार रोमिल वर्मा के खिलाफ अमनात में खयानत की रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

No comments