कारोबारी के बेटे को बंधक बनाकर लूटपाट शराब के रुपये न देने पर दबंगों ने बुरी तरह पीटा
HTN Live
मोबाइल फोन और 7500 रुपये छीने
कई बार पीडि़त से ऐंठ चुके हैं रुपये
चार आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज
बाजारखाला इलाके की है घटना
लखनऊ ,2 मई।
चौक इलाके में रहने वाले एक कारोबारी के बेटे से उनके ही पूर्व साथियों ने शराब के लिए रुपये मांगे। कारोबारी के बेटे ने जब रुपये देने से इनकार किया तो आरोपियों ने उनको कमरे में बंधक बनाकर बुरी तरह पीटा और उसका मोबाइल फोन और 7500 रुपये छीन लिये। किसी तरह युवक अपनी जान बचाकर घर पहुंचा। अब इस मामले में पीडि़त ने बाजारखाला कोतवाली में चार युवकों के खिलाफ लूट सहित अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज करायी है।
चौक के अर्शफाबाद इलाके में कारोबारी अय्यूब अंसारी अपने परिवार संग रहते हैं। उन्होंने बताया कि उनके बेटे फैजान अंसारी ने बीए प्रथम वर्ष तक की पढ़ाई की है। फैजान के साथ कुछ साल पहले तक बाजारखाला के सुदर्शन कालोनी निवासी वासू, बाबी, विनोद और रामजी साथ पढ़ते थे। इसके बाद उन लोगों का साथ छूट गया। अय्यूब ने बताया कि वासू, बाबी, विनोद और रामजी कभी-कभी फैजान से शराब पीने के लिए रुपये ले लिया करते थे और फैजान भी पुरानी दोस्ती के चलते रुपये दे दिया करता था। इसके बाद आरोपियों की आदत बन गयी और अक्सर वह लोग फैजान से रुपये की वसूली करने लगे। फैजान ने इस बारे में अपने पिता अय्यूब को भी बताया था। बताया जाता है कि बुधवार को फैजान अपने चाचा के घर ऐशबाग जा रहा था। रास्ते में आरोपी युवक फिर मिल गये। उन लोगों ने फैजान से शराब के लिए रुपये मांगे। इस बार फैजान ने रुपये देने से इनकार करते हुए उनका विरोध किया। फैजान के विरोध पर आरोपी भड़क उठे और उसको घसीट कर एक कमरे में ले गये और बंधक बनाकर बुरी तरह डंडे और बेसबॉल बेट से पीटा। मारपीट की इस घटना में फैजान के सिर और नाक पर चोट भी लगी। आरोप है कि दबंगों ने फैजान का मोबाइल फोन और 7500 रुपये भी छीन लिये। किसी तरह फैजान आरोपी से अपनी जान बचाकर घर भागकर पहुंचा। उसने सारी बात परिवार को बतायी। इसके बाद परिवार के लोग फैजान को लेकर बाजारखाला पुलिस के पास पहुंचे। पुलिस ने फैजान का मेडिकल कराया। अब इस मामले में फैजान की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी वासू, बाबी, विनोद और रामजी के खिलाफ लूट सहित अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
No comments