कारोबार के नाम पर महिला से 31 लाख की ठगी दम्पति सहित तीन पर लगा ठगी करने का आरोप रुपये मांगने पर पीडि़त को मिली धमकी
HTN Live
विकासनगर पुलिस ने दर्ज की एफआईआर
लखनऊ ,2 मई।
हजरतगंज इलाके में रहने वाली एक महिला ने अपने ही जानने वालों पर कारोबार के नाम पर 31 लाख रुपये ठगी करने का आरोप लगाया है। पीडि़ता का कहना है कि रुपये वापस मांगने पर आरोपियों ने धमकी दी। अब इस मामले में पीडि़ता ने विकासनगर थाने में एफआईआर दर्ज करायी है।
हजरतगंज के जापलिंग रोड शालीमार हाइट्स नाम के अपार्टमेंट में प्रीति श्रीवास्तव अपने परिवार संग रहती हैं। उनका परिचय विकासनगर निवासी अभिनेश श्रीवास्तव, उनकी पत्नी नीतू और भाई राजेश श्रीवास्तव से था। सभी लोगों को प्रीति के घर आना-जाना भी होता था। प्रीति का कहना है कि अभिनेश और उसके परिवार के लोगों ने अपनी फर्म स्कलर मेडिकल हेल्थ सिस्टम के बारे में उनको बताया। साथ ही प्रीति को निवेश करने के लिए कहा और बदले मेें मोटा मुनाफे की लालच दी। अभिनेष, उसकी पत्नी और भाई की बातों पर यकीन करते हुए प्रीति ने कई बार में उन लोगों को 40.05 लाख रुपये दे दिये। इसके बाद प्रीति ने बीते 31 मार्च को उन लोगों से अपना लभांश मांगा तो अभिनेश और उसकी पत्नी ने प्रीति को 9.05 लाख रुपये वापस भी किये। इसके बाद प्रीति ने जब बाकी रुपये मांगे तो उन लोगों ने एक हफ्ते के अंदर बाकी रकम भी वापस करने करी बात कही। एक हफ्ते का समय गुजरने के बाद न तो अभिनेश न और ही पत्नी व उसका भाई प्रीति के घर रुपये लेकर पहुंचा। इस पर प्रीति और उनके पति प्रफुल कुमार ने अभिनेश को फोन किया तो उसका मोबाइल फोन बंद मिला। इस पर प्रीति अपने पति के साथ अभिनेश के घर पहुंची और उसकी पत्नी नीतू से अभिनेश के बार में पूछा तो नीतू ने अभिनेश के बारे में जानकारी नहीं दी। इस पर प्रीति और उसके पति ने नीतू और अभिनेश के भाई राजेश से अपने दिये गये रुपये और लभांश की मांग की तो आरोपी भड़क उठे और दोनों के साथ अभद्रता करते हुए झूठे मामले में फंसा देने की धमकी देते हुए घर से भगा दिया। अपने साथ हुई इस ठगी के मामले में प्रीति ने बुधवार को विकासनगर पुलिस से मिलकर शिकायत की। फिलहाल विकासनगर पुलिस ने अभिनेश, उसकी पत्नी नीतू और भाई राजेश के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली।
No comments