Breaking News

सोहावल चौराहे के जाम की शिकायत मुख्यमंत्री से

HTN Live



सोहावल अयोध्या/ फैजाबाद: रौनाही थाना क्षेत्र के सोहावल चौराहे पर लगने वाला रोज के जाम से निजात ना मिलने की शिकायत समाज के प्रबुद्ध वर्ग ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर की है।
सोहावल क्षेत्र के गोंडा फैजाबाद को जोड़ने वाला नवनिर्मित सरयू नदी पर स्थित ढेमुवा पुल से रास्ता खुल जाने से गोंडा व फैजाबाद का आवागमन बहुत बढ़ गया है ।जिससे सोहावल चौराहे पर हर दिन जाम लगा रहता है ।जाम की स्थिति प्रत्येक दिन बद से बदतर होती जा रही है। इस जाम में एंबुलेंस तहसील कर्मी ब्लॉक कर्मी अग्निशमन दस्ता पुलिसकर्मी आदि इन की चपेट में आकर घंटों इंतजार करते देखे जा सकते हैं। क्षेत्र के वकील व्यवसाई नौकरी पेशा अध्यापकगण इन लोगों को जाम के कारण अपने-अपने विभागों में अधिकारियों की फटकार सुनने को मजबूर कर देता है। सोहावल चौराहे से दक्षिण किसी भी क्षेत्र में कहीं अगर आग लग गई तो अग्निशमन दस्ता समय पर नहीं पहुंच पाता है। जिससे क्षेत्रीय जनता का कोप भाजन होना पड़ता है। जबकि पूर्व एसडीएम ने अंडरपास के दोनों तरफ 100 मीटर तक कोई भी बहाना ठेला गुमटी खड़ा ना करने का निर्देश दिया था ।जिस पर कार्यवाही ना होने से अंडरपास के सामने ही ऑटो चालक अपना ऑटो खड़ा कर व ठेला वाले अपना ठेला खड़ा कर जाम की स्थिति पैदा करते रहते हैं। कमोवेश यही स्थिति सोहावल बाजार नहर पुल की भी यही स्थिति है ।जहां पर पूर्व एसडीएम आईएएस ने अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाकर बाजार को चौड़ीकरण करने का बीड़ा उठाया था। लेकिन उनका ट्रांसफर हो जाने से वह अभियान धरा का धरा ही रह गया । दुकानदार फुटपाथ को कब्जे में ले लिए हैं और ठेला वाले बीच रोड पर ही ठेला लगाकर बिक्री करते हैं। जिससे नहर पुल पर भयंकर जाम लग जाता है। मना करने पर आए दिन झगड़े की स्थिति भी पैदा हो जाती है। जिसकी शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर एडवोकेट विनय कुमार पांडे विद्युत कर्मी हरीश कुमार पांडे अध्यापक शिवाकांत पांडे निवासी गण पंडितपुर ने की है। इस शिकायत के बाद  देखना है कि सोहावल चौराहे के जाम का जाम खत्म होता है या स्थित जस की तस बनी रहेगी।

No comments