Breaking News

बैंक मित्रों के लूटेरे माल सहित गिरफ्तार

HTN Live


रिपोर्ट आदेश शर्मा ब्यूरो प्रमुख  लखीमपुर खीरी
गत माह के दौरान  थाना नीमगांव व थाना फूलबेहड क्षेत्र के अन्तर्गत अज्ञात बदमाशों द्वारा बैंक मित्रों के साथ लूट की अलग अलग घटनायें अंजाम दी गई थी। इन घटनाओ के संबंध में थाना स्थानीय पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था। पुलिस अधीक्षक द्वारा टीम गठित कर उक्त द्वय घटनाओं के यथा शीघ्र खुलासे हेतु निर्देशित किया गया था। 01मई 019 को थाना नीमगांव पुलिस व क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर शिवालय चौराहे से घटना  करने वाले लुटेरे ।  रिंकू सिंह उर्फ धीरेंद्र सिंह पुत्र वीरेंद्र प्रताप सिंह नि० उलरा थाना मानपुर जनपद सीतापुर। अमरेंद्र शुक्ला उर्फ अजय पुत्र रामचंद्र निवासी पिपरा थाना मितौली जनपद खीरी। रोहन उर्फ माधव पुत्र तुलसा राम ग्राम पाटव थाना जैतारण जनपद पाली राजस्थान। वहीं थाना फूलबेहड़ व थाना नीमगांव में लूटे हुए माल लैपटॉप,मोटरसाइकिल,मोबाइल फोन व नकद तथा अवैध शस्त्र-कारतूस के साथ गिरफ्तार किया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी में शामिल पुलिस टीम के उत्साह वर्धन हेतु पुलिस अधीक्षक ने  10,000 रु० के पुरस्कार की घोषणा की । लुटे गए माल बरामद में 28000 रु० नकद।
01 अदद मोबाइल फोन,01 अदद लेपटॉप एच०पी० ,01 अदद मोटरसाइकिल । 02 अदद तमंचा 315 बोर । 04 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुवा सभी अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया है।

No comments