Breaking News

प्रतिष्ठित शराब कम्पनी के एमडी सहित सात के खिलाफ एफआईआर शराब कारोबारी ने लगाया 25 लाख रुपये हड़पने का आरोप

HTN Live


कम्पनी पर सिक्योरिटी चेक में हेराफेरी का भी आरोप
हुसैनगंज पुलिस ने दर्ज की रिपोर्ट
लखनऊ ,5 मई। 
विकासनगर इलाके में रहने वाले शराब के थोक विक्रेता अशोक कुमार जायसवाल ने एक प्रतिष्ठि शराब कम्पनी के एमडी सहित अन्य अधिकारियों पर 25 लाख रुपये हड़पने और साथ ही सिक्योरिटी के रुप में दिये गये चेक पर गलत तिथि डालकर कैश कराने का गंभीर आरोप लगाया है। फिलहाल कारोबारी की शिकायत पर हुसैनगंज पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। 
विकासनगर इलाके में अशोक कुमार जायसवाल अपने परिवार के साथ रहते हैं। वह शराब का थोक कारोबार करते हैं और उनका दफ्तर हुसैनगंज स्टेशन रोड पर है। अशोक कुमार ने बताया कि बीते 14 फरवरी वर्ष 2018 को उन्होंने हरियाणा के गुडग़ांव स्थित बकार्डी नाम की शराब कम्पनी से 395 पेटी शराब मंगाने का आर्डर दिया था। अशोक कुमार का कहना है कि एनईएफटी के माध्यम से उन्होंने कम्पनी के खाते में 25 लाख रुपये जमा कराये थे। रुपये देने के बाद भी कम्पनी वालों ने उसको माल सप्लाई नहीं किया। उन्होंने माल के लिए कई बार कम्पनी से सम्पर्क भी किया पर कोई सही जवाब नहीं मिला। अशोक कुमार ने बताया कि इस बीच उनको बैंक से इस बात की जानकारी मिली के शराब कम्पनी के लोगों ने उनके दिये गये सिक्योरिटी चेक में हेराफेरी करते हुए उसको कैश कराने के लिए बैंक में लगाया। बैंक ने चेक को पास नहीं किया। अपने साथ हुई इस धोखाधड़ी के मामले में अब शराब कारोबारी अशोक कुमार जायसवाल ने बकार्डी कम्पनी के एमडी संजीत सिंह रंधावा, कम्पनी सेके्रटरी अंकुर जोली, डायरेक्टर राबर्ट अरनाल्डसन, रमन कुमार शर्मा, मुथु कुमार वेबगम, विजय शकर सुब्रामनयम और प्रबंधक सेल्य अंकुर गोयल के खिलाफ हुसैनगंज कोतवाली में अमानत में खयानत, धोखाधड़ी और जालसाली के तहत रिपोर्ट दर्ज करायी है। 

No comments