Breaking News

मजलिस पंजुम व चेहलुम कल

HTN Live


लखनऊ।
अंजुमन गुचए मजलूमिया के सदस्य स्वर्गीय आफताब हुसैन के ईसाले सवाब के लिए मजलिसे चेहलुम और स्वर्गीया मर्जिया जैदी के पंजुम की मजलिस गुरुवार को आयोजित होगी। स्वर्गीय आफताब हुसैन के चेहलुम की मजलिस सआदतगंज के हसनपुरिया स्थित मस्जिद अब्बासिया में 2 मई को आयोजित होगी। सुबह 9 बजे तिलावते कलामे पाक से शुरू होने वाली मजलिस को मौलाना अब्बास इरशाद नकवी खिताब करेंगे। मजलिस के बाद अंजुमन के नौहाख्वान नासिर हुसैन नौहाख्वानी करेंगे। वहीं स्वर्गीया मर्जिया जैदी के ईसाले सवाब के लिए पंजुम की मजलिस गुरुवार को हसन पुरिया स्थित छोटी मस्जिद में सुबह 9:30 बजे आयोजित होगी। स्वर्गीया के पति कैसर मियां ने बताया कि मजलिस को मौलाना हसन जहीर खिताब करेंगे। मजलिस के बाद अंजुमन गुंचए मजलूमिया नौहाख्वानी व सीनाजनी करेगी। 

No comments