अपर मुख्य सचिव (कार्मिक) ने कहा जल्द पूरी होंगी मांगें
HTN Live
-कर्मचारी -शिक्षक संयुक्त मोर्चा के प्रतिनिधिमण्डल के साथ हुई बैठक
लखनऊ कर्मचारी -शिक्षक संयुक्त मोर्चा की मांगों पर वीपी मिश्र के नेतृत्व में मंगलवार को अपर मुख्य सचिव नियुक्ति एवं कार्मिक मुकुल सिंघल की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक के बाद तत्काल प्रतिनिधिमण्डल ने मुख्य सचिव से भी मुलाकात की।
अपर मुख्य सचिव ने नराज़गी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि मोर्चा की मांगों को पूर्व में कई दौर की बैठके हुईं हैं। परन्तु मुख्य सचिव और उनके द्वारा लिये गये निर्णयों का क्रियान्वयन नही हुआ। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिये कि 27 नवम्बर 2018 की बैठकों में लिये गये निर्णयों का अनुपालन एक माह में सुनिश्चित कराकर उनको जानकारी दी जाए। मुख्य सचिव ने नराज़गी व्यक्त की उनकी पूर्व की बैठकों में लिये गये निर्णयों का क्रियान्वयन न होना उचित नही है। लोक सभा चुनाव आचार संहिता समाप्त होने के बाद सम्बन्धित प्रमुख सचिवों के साथ बैठक करके क्रियान्वयन की समीक्षा करेंगे। प्रदेश के कर्मचारियों की न्यायउचित मांगों की उपेक्षा करना कष्टप्रद है। बैठक में मोर्चा की ओर से शशि कुमार मिश्र, अतुल मिश्र, सुरेश रावत, घनश्याम यादव, गिरीश मिश्र, केके सचान, अशोक कुमार, ओपी त्रिपाठी, संजय शुक्ला मौजूद रहे।
प्रमुख मांगे
-आउटसोर्सिंग/संविदा कर्मचारियों की नियमावली पर चुनाव आचार संहिता समाप्त होने पर निर्णय।
- राजकीय निगमों की समस्याओं पर एक माह में निर्णय किया जाय।
- स्थानीय निकायों दैनिक कर्मचारियों का विनियमितीकरण एवं वेतन विसंगति पर एक माह में निर्णय।
-कैशलेस इलाज की नियमावली को तत्काल लागू किया जाय।
- डिप्लोमा फार्मासिस्ट, लैब टैक्नीशियन, आप्टोमैट्रिस्ट, लेखा परीक्षक के वेतन उच्चीकरण पर चुनाव आचार संहिता के समाप्त होते ही निर्णय।
No comments