दुबई में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी पांच युवकों से ऐंठे गये 1.25 लाख रुपये
HTN Live
न तो नौकरी मिली और न ही रुपये वापस हुए
सआदतगंज पुलिस ने दर्ज की एफआईआर
लखनऊ ,5 मई।
दुबई में सेल्स एक्जीक्यूटिव की नौकरी दिलाने के नाम पर पांच युवकों से 1.25 लाख रुपये की ठगी की गयी। ठगी का आरोप सआदतंगज के रहने वाले एक व्यक्ति और उसकी बहन पर लगा है। फिलहाल सआदतगंज पुलिस ने इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली है और छानबीन में लगी है।
हुसैनगंज के भेड़ीमण्डी निवासी मोहम्मद जुनैद ने बताया कि वर्ष 2017 में वह विदेश में नौकरी की तलाश में था। उसको अपने ही एक परिचित की मदद से सआदतगंज अंगूरी बाग निवासी हामद रिजवी के बारे में पता चला। इसके बाद उसने हामद रिजवी से मुलाकात की। हामद ने उसको दुबई के एक मॉल में सेल्स एक्जीक्यूटिव की नौकरी दिलाने की बात कही। नौकरी के एवज में 60 हजार रुपये और 10 हजार रुपये मेडिकल के नाम पर मांगे। जुनैद ने नौकरी के लिए अपने एक रिश्तेदार दिल्ली निवासी इमरान को बताया। इमरान भी इसके लिए राजी हो गया। जुनैद का कहना है कि इसके बाद उन लोगों ने हामद को 53 हजार रुपये दिये।
स्टाम्प पेपर पर की थी लेनदेन की लिखापढ़ी
रुपये की लेनदेन का 100 रुपये के स्टाम्प पेपर पर लिखापढ़ी भी की गयी। ठीक इस तरह मोहम्मद अब्बास, इस्माइल और मोहम्द वली से भी नौकरी के नाम पर रुपये लिये गये। सभी लोगों ने कुल 1.25 लाख रुपये हामद को दिये। रुपये लेने के बाद हामद ने जुनैद को वीजा का नम्बर दिया। जुनैद ने जब वीजे का नम्बर चेक कराया तो वह फर्जी मिला। इसके बाद जुनैद ने हामद से अपने रुपये वापस मांगने शुरू किये तो हामद टालमटोल करने लगा और उसने अपनी बहन को आगे कर दिया। जुनैद का कहना है कि वह लोग जब कभी हामद से मिलने के लिए उसके घर जाते थे तो हामद की बहन ही मिलती थी और वह हमेशा रुपये वापसी का आश्वासन ही देकर उन लोगों को वापस भेज देती थी।
18 महीने तक दौड़ते रहे पीडि़त
जुनैद का कहना है कि इस तरह देखते-देखते 18 महीने का वक्त गुजर गया और न तो उन लोगों को नौकरी मिली और न ही रुपये वापस हुए। जुनैद ने बताया कि इस तरह उन लोगों पर आरोपी पक्ष ने झूठा आरोप भी लगाया। वहीं अब आरोपी पक्ष का कहना है कि उन लोगों ने सभी के रुपये वापस कर दिये हैं। फिलहाल पीडि़त जुनैद और अन्य युवकों ने इस मामले में सआदतगंज पुलिस से शिकायत की। सआदतगंज पुलिस ने हामद और उसकी बहन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है और मामले की छानबीन में लगी है।
No comments