Breaking News

पतंजलि का चावल खरीदने के नाम पर सिपाही से ठगी रुपये लेकर भी नहीं दिया गया चावल

HTN Live


पीडि़त सिपाही ने हजरतगंज कोतवाली में दर्ज करायी एफआईआर
लखनऊ ,29 अप्रैल। 
पुलिस प्रशिक्षण निदेशालय में तैनात हेड कास्टेबिल को पतंजलि का चावल बेचने के नाम पर चार हजार रुपये ठगी को अंजाम दिया गया। रुपये लेने के बाद भी जालसाज ने न तो चावल भेजा और न ही रुपये वापस किये। अब इस मामले में ठगी का शिकार हुए सिपाही ने हजरतगंज कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करायी है। 
हजरजगंज स्थित इन्दिरा भवन में पुलिस प्रशिक्षण निदेशालय रामेश्वराय हेड कांस्टेबिल के पद पर कार्यरत हैं। उनका कहना है कि उनको 10 पैकेट पतंजलि कम्पनी का चावल खरीदना था। उन्होंने इंटरनेट की मदद से कम्पनी का नम्बर सर्च किया। उनको दो मोबाइल नम्बर मिले। इन नम्बरों पर रामेश्वराय ने फोन किया। फोन किसी गंगा कुमार ने उठाया। रामेश्वर राय ने उनसे 10 पैकेट चावल वाराणसी भेजने के लिए कहा। इस पर गंगा कुमार ने सिपाही से चार हजार रुपये एडवांस भेजने के लिए कहा और बताया कि 24 घंटे के अंदर चावल वाराणसी पहुंच जायेगा। इस बात पर विश्वास करते हुए सिपाही ने बताये गये खाते में चार हजार रुपये ट्रांसफर कर दिये। रुपये ट्रंासफर के दो दिन सिपाही के पास फिर से फोन आया और बताया गया कि इतन कम माल कम्पनी नहीं भेजती है। कम से कम 20 पैकेट चावल खरीदने पर ही कम्पनी माल बाहर भेजती है। सिपाही से चार हजार रुपये और खाते में जमा करने के लिए कहा गया। इस बात पर सिपाही ने और चावल खरीदने से इनकार करते हुए अपने दिये गये चार हजार रुपये वापस मांगे। सिपाही ने अपने खाते की डीटेल भेजी और रुपये वापस करने की मांग की। सिपाही का आरोप है कि न तो उसको रुपये की वापस मिले और न ही अब तक चावल मिला। अब इस मामले में ठगी का शिकार हुए सिपाही रामेश्वर राय ने हजरतगंज कोतवाली में एफआईआर दर्ज करायी है। 

No comments