Breaking News

सुबह पांच बजे पाया गया काबू पर पूरी तरह काबू तीन झोपड़ी और बीस दुकानें जल कर राख

HTN Live


आग बुझाने में 17 दमकल गाडिय़ां लगीं
रविवार की देर रात लगी थी आग
लखनऊ ,29 अप्रैल। 
मडिय़ांव के पुरनिया स्थित कबाड़ मंडी में रविवार देर रात लगी आग सोमवार की सुबह करीब चार बजे बुझ सकी। आग को काबू में पाने के लिए दमकल की 17 गाडिय़ों को कई घंटे की कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। इस अग्निकांड से तीन झोपडिय़ां और 20 दुकानें जलकर राख हो गयीं। 
मडिय़ांव के सीतापुर रोड से केशवनगर की तरफ  जाने वाली सड़क के बाएं साइड में लगने वाली कबाड़ मण्डी और फर्नीचर की दुकानों में रविवार रात करीब 10 बजे आग लग गर्यी थी। देखते ही देखते आग विकराल रूप धारण कर लिया था। आग की चपेट में आने से वहां बनी तीन लोगों हेतराम, शरीफ  और हिम्मत की झोपडिय़ां चल रहा राख हो गयी थीं। घटना के वक्त झोपड़ी में सो रहे परिवार वालों को किसी तरह सुरक्षित बाहर निकाला गया था। वहीं आग की वजह से रिपेयरिंग के लिए कई वाहनों समेत 20 अन्य दुकानें जल गयीं। 
आग लगाने का जाने का आरोप
इस घटना के बाद देर रात पीडि़तों ने सड़क जाम कर हंगामा शुरू कर दिया। पीडि़तों का कहना था कि उन्हें भगाने के लिए साजिशन आग लगायी गयी थी। आरोप है कि सूचना के एक घंटे बाद सिर्फ  एक फायर ब्रिगेड पहुंच सकी। अन्य गाडिय़ों को आने में काफी देर हुई जिससे आग फैलती चली गई। लोगों का आरोप है कि फायर ब्रिगेड उस एरिया में आग बुझा रही थी,जिधर शॉपिंग मॉल बने हुए हैं। जबकि दूसरी तरफ  आग फैलती चली गई। लोगों के मुताबिक इसकी पहले भी दो बार आग लग चुकी है।
पुलिस पर लगा वसूली का गंभीर आरोप
स्थानीय लोगों ने बताया कि जिस जमीन पर अवैध कारोबार वर्षों से संचालित हो रहा है वह एलडीए की है। जिसका मामला भी काफी समय से न्यायालय में विचाराधीन है। वहीं पीडि़त दुकानदारों का कहना है कि यह जमीन उन्हें एलडीए ने पार्किंग के लिए दी है। जिसका नियमानुसार एलडीए कोई किराया नहीं ले सकता। वहीं सूत्रों ने बताया कि इस अवैध मार्केट से अवैध वसूली की जाती है। 
28.60 लाख रुपये का हुआ 20 दुकानदारों का नुकसान
1 अनवर अली की फर्नीचर की दुकान पांच लाख का नुकसान। 
2 अंजुम फर्नीचर की दुकान पांच लाख का नुकसान। 
3 इम्तियाज कबाड़ की दुकान एक लाख का नुकसान।
4 शौकत फ र्नीचर की दुकान चार लाख का नुकसान। 
5 प्यारेलाल कबाड़ की दुकान 20 हजार का नुकसान। 
6 मेराज कबाड़ की दुकान डेढ़ लाख का नुकसान।
7 जुबेर कबाड़ की दुकान एक लाख का नुकसान। 
8 रहमत कबाड़ की दुकान दो लाख का नुकसान।
9 अजीज कबाड़ की दुकान एक लाख का नुकसान। 
10  वकील मैकेनिक 50 हजार का नुकसान।
11 नफीस मैकेनिक 50 हजार का नुकसान। 
12 अब्दुल कादिर  मैकेनिक 50 हजार का नुकसान।
13 शाकिर हुसैन इलेक्ट्रिशियन 30 हजार का नुकसान। 
14 मो ताज डेंटर 50 हजार का नुकसान। 
15 शहजादे कारखाना 1.10 लाख का नुकसान। 
16  इमरान कबाड़ की दुकान 80 हजार का नुकसान। 
17 मन्नू खान एसी, वॉसिंग मशीन रिपेयरिंग दुकान 1.50 लाख का नुकसान। 
18 रईस अहमद मैकेनिक 70हजार का नुकसान। 
19 .रईस खान बेड, सोफे की दुकान 50 हजार का नुकसान। 
20 शमीम कबाड़ की दुकान एक लाख का नुकसान। 

No comments