Breaking News

लेफ्टिनेट कर्नल के मकान सहित तीन जगह चोरी

HTN Live



नकदी,जेवरात, टीवी, मोबाइल सहित अन्य सामान उठा ले गये चोर
कैण्ट और हसनगंज इलाके की है घटना
लखनऊ ,29 अप्रैल। 
कैण्ट इलाके में रहने वाले एक लेफ्टिनेट कर्नल के मकान का ताला तोड़कर चोर लैपटाप, मोबाइल फोन और अन्य सामान चोरी कर ले गये। वहीं हसनगंज स्थित नर्सेस बिल्डिंग टीजी हास्टल में रहने वाली केजीएमयू नर्स के कमरे का ताला तोड़कर चोर एक लाख रुपये नकद और लाखों के जेवरात चोरी कर ले गये। इसके अलवा इसी इलाके मेें एक घर में घुसे चोर टीवी, मोबाइल फोन और नकदी चोरी कर ले गये। दोनों ही मामले में हसनगंज पुलिस ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
कुशीनगर जनपद निवासी दिवाकर कुमार गुप्ता सेना में लेफ्टिनेट कर्नल के पद पर कार्यरत हैं। मौजूदा समय में वह अपने परिवार संग कैण्ट के करियप्पा मार्ग इलाके में बने बंगले में रहते हैं। बीते 18 अप्रैल को उनका परिवार एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बिहार गया था। वह खुद किसी काम से दिल्ली चले गये। रविवार को जब वह वापस अपने घर लौटे तो देखा कि मैन गेट पर लगा ताला टूटा है। अंदर जाकर देखने पर सारा सामान बिखरा मिला। चोर उनके घर से लैपटाप, मोबाइल फोन, कपड़े और कुछ जेवरात चोरी कर ले गये थे। उन्होंने फौरन सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी। मौके पर पहुंची कैण्ट पुलिस ने छानबीन के बाद इस मामले में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर ली। इसके अलावा केजीएमयू के ईएनटी विभाग में संतोष कुमार सिस्टर इंचार्ज के पद पर कार्यरत हैं। वह मौजूदा समय में हसनगंज के खदरा स्थित नर्सेस बिल्डिंग टीजी हास्टल के कमरा नम्बर 201 में रहती हैं। उनका कहना है कि 27 अप्रैल की सुबह वह रोज की तरह अपनी ड्यूटी पर चली गयी थीं। दोपहर करीब ढाई बजे वह वापस हास्टल लौटी तो देखा कि कमरे का ताला टूटा है। चोर उनके कमरे में रखे एक लाख रुपये और सोने व चांदी के कीमती जेवरात चोरी कर ले गये थे। संतोष कुमारी ने फौरन सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी। सूचना पर पहुंची हसनगंज पुलिस ने छानबीन के बाद इस मामले में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर ली। इसके अलावा हसनगंज के त्रिवेणीनगर प्रथम इलाके में दीपक कुमार बनर्जी अपने परिवार संग रहते हैं। उनका कहना है कि 28 अप्रैल की सुबह जब वह सोकर उठे तो देखा कि उनके घर मेें चोरी हो चुकी है। चोर उनके घर से 55 हजार रुपये कीमत की सैमसंग टीवी, दो स्मार्टफोन और 10 हजार रुपये नकद उठा ले गये थे। दीपक ने फौरन सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी। मौके पर पहुंची कैण्ट पुलिस ने छानबीन के बाद इस मामले में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर ली

No comments