Breaking News

लोहिया पार्क गेट व सेवा आश्रम में मतदाता जागरुकता कार्यक्रम सम्पन्न

HTN Live

लखनऊ। रविवार को कम्प्यूटर सोसाइटी ऑफ इंडिया लखनऊ चैप्टर की ओर से लोहिया पार्क गेट नंबर 2 पर मतदाता जागरुकता कार्यक्रम के अंतर्गत मतदान संकल्प अभियान का आयोजन किया गया। वहीं सेवा आश्रम में भी मतदाता जागरुकता कार्यक्रम को आयोजन किया गया। सोसाइटी के स्वयंसेवकों ने गेट पर विभिन्न नारे और पोस्टर प्रदर्शित किये ताकि 6 मई को होने वाले चुनाव में शहर के युवा और बुजुर्ग मतदाताओँ को शामिल किया जा सके। इस अवसर पर सोसायटी के कार्यकारी समिति के सभी कार्यकारी सदस्य के साथ विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों नेशनल के शिक्षक एवं छात्र भी उपस्थित थे।  मतदाता जागरुकता का कार्यक्रम लगभग 2 घंटे सुबह 6 से 8 बजे तक चला और सैकड़ों लोगों ने लोकतंत्र को मजबूत करने के लिये मतदान करने का संकल्प लिया। संस्था के पदाधिकारियों ने विश्वास जताया है। इस कार्यक्रम से योग्य मतदाता निश्चित रूप से लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए अपना वोट जरूर डालेंगे। कार्यक्रम के मध्य में संस्था ने कई बार लोगों को मतदान करने का संकल्प दिलाया एवं हस्ताक्षर भी कराये गये । इस अवसर पर अपर निर्वाचन आयुक्त वेद प्रकाश शर्मा, संस्था के अध्यक्ष जीपी सिंह एवं सचिव पीके निगम उपस्थित थे। वहीं भारत सेवाश्रम ने आयोजित लोकतंत्र सामाजिक समरसता एवं मतदाता जागरुकता संगोष्ठी के अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य इंद्रेश, मेयर संयुक्ता भाटिया, पूर्व न्यायाधीश बीडी नकवी, राष्ट्र धर्म से सर्वेश चन्द्र, मुस्लिम मंच से स्वामी मुरारी दास, सहित प्रतिष्ठित जन उपस्थित रहें। इस मौके पर सभी प्रबुद्ध जनों ने अपने विचार रखे, साथ ही कार्यक्रम के आयोजक मनीष बाजपाई ने सभी अतिथियों का स्वागत किया।

No comments