Breaking News

मदरसा बोर्ड का परिणाम घोषित, 63.74 प्रतिशत छात्र और 61.74 प्रतिशत छात्राएं उत्तीर्ण

HTN Live


लखनऊ। 
उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद की मुंशी-मौलवी, आलिम, कामिल और फाजिल परीक्षाओं का परिणाम मंगलवार को घोषित कर दिया गया। परिषद के रजिस्ट्रार एस.एन. पांडेय ने बताया कि इस वर्ष परीक्षा में कुल 2 लाख 6 हजार 337 छात्र-छात्राओं ने पंजीकरण कराया था, जबकि 40 हजार 619 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा छोड़ दी या किन्हीं कारणों से अनुपस्थित रहे। इस तरह परीक्षाओं में कुल 1 लाख 65 हजार 718 छात्र-छात्रा शामिल हुए, जिसमें से कुल 1 लाख 29 हजार 483 छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण घोषित किये गये। 395 छात्र-छात्राओं का परीक्षाफल विभिन्न कारणों से रोका गया। मदरसा परिषद की परीक्षा में शामिल हुए कुल छात्रों 1 लाख 3 हजार 982 में से 66 हजार 281 छात्र उत्तीर्ण हुए, जो कि 63.74 प्रतिशत है, जबकि 1 लाख 2 हजार 355 छात्राओं में से 63 हजार 202 कुल 61.74 प्रतिशत छात्राएं उत्तीर्ण घोषित की गयीं। श्री पांडेय ने बताया कि परीक्षा फल परिषद के पोर्टल मदरसा परीक्षाओं में कन्नौज के छात्रों ने बाजी मारी है। मुंशी फारसी, आलिम अरबी, आलिम फारसी में कन्नौज के छात्रों ने टॉप किया है।  वहीं मौलवी अरबी में फर्रुखाबाद के तीन छात्रों ने समान अंक प्राप्त किये, कामिल अरबी में अम्बेडकर नगर और फाजिल दीनियात में अमरोहा के छात्र ने टॉप किया है। 
यह रहे इस वर्ष के टॉपर
बोर्ड के रजिस्ट्रार एस.एन. पांडेय ने के अनुसार इस वर्ष मुंशी फारसी में कन्नौज के मदरसा तालीमुल इस्लाम के छात्र रिजवान खान ने 878 अंकों के साथ टॉप किया है। दूसरे और तीसरे स्थान पर इसी मदरसे के छात्र क्रमश: गुफरान अहमद 877 और सुहैल अहमद ने 868 पर उत्तीर्ण घोषित हुए हैं। इसी तरह मौलवी अरबी में फर्रुखाबाद के तीन छात्रों ने समान नम्बर प्राप्त किये हैं। फर्रुखाबाद के मदरसा अल बशीर एजूकेशनल सेंटर के इंजिमाम खान, मदरसा अंजुमन फैजाने मुस्तफा के जुनैद आलम और फर्रुखाबाद के ही मदरसा अहसनुल उलूम के छात्र जुनैद आलम ने 882 अंक प्राप्त किये हैं। दूसरे स्थान पर फर्रुखाबाद के मदरसा अहसनुल उलूम की छात्रा गजाला बानो 881 और तीसरे स्थान पर औरैया के मदरसा अली एकेडमी के छात्र मोहम्मद अरशद ने 866 अंक प्राप्त किये हैं। इसी तरह आलिम अरबी में कन्नौज के मदरसा एम.ए.के.ए. एजूकेशन सेंटर के छात्रों ने पहले और दूसरा स्थान प्राप्त किया है। पहले स्थान पर मोहम्मद साजिद ने 781 और दूसरे स्थान पर मोहम्मद शादाब ने 780 तथा तीसरे स्थान पर फर्रुखाबाद के बिलाल कुरैशी ने 776 अंक प्राप्त किये हैं। आलिम फारसी में कन्नौज छात्रों ने पहले और दूसरे स्थान पर कब्जा जमाया है। मदरसा एम.एन. फातिमा निस्वां पब्लिक स्कूल के मोहम्मद निहाल खान ने 793 अंकों के साथ पहला और मदरसा हयातुल उलूम के मोहम्मद बहार 787 अंकों के साथ दूसरे तथा गाजीपुर के उबैदुल्लाह खालिद 786 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहे। कामिल अरबी में अम्बेडकर नगर के मदरसा दारुल उलूम महबूबे यजदानी के छात्र मोहम्मद रफीक 1416 अंकों के साथ पहले, कन्नौज के मदरसा एम.ए.के.ए. एजूकेशनल सेंटर के मुर्सलीन अहमद 1396 अंकों के साथ दूसरे और अम्बेडकर नगर के मदरसा दारुल उलूम महबूबे यजदानी के छात्र सरताज अली 1392 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहे। फाजिल दीनियात में अमरोहा के मदरसा आलिया जाफरिया के छात्र मोहम्मद आफताब आलम 703 अंकों के साथ पहले, अमरोहा के इसी मदरसे के छात्र मोहम्मद असनाद 685 अंकों के साथ दूसरे तथा कन्नौज के मदरसा उस्मानिया गरीब नवाज के छात्र मोहम्मद मुकीम 684 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहे।

No comments