Breaking News

गलोवल वार्मिग का असर जनपद लखीमपुर खीरी में पारा हुआ 47 डिग्री के पार

HTN Live


रिपोर्ट आदेश शर्मा
जनपद लखीमपुर खीरी
छेत्र मे निरंतर होने वाले बैध अबैध हरे भरे पेडो पर चलने बाले आरे और कटान तथा  निरंतर नंगी होती धरा का असर सामने आने लगा
ग्लोवल वार्मिंग का बढता कहर खेतो मे पके गेहूं की फसल अपने आप जल उठने की घटनाओ मे तेजी से बढोत्तरी कल भी दोपहर मे जिले के गोला खुटार मार्ग पर स्थित  ग्राम दतेली मे स्वत: लगी आग से कई एकड गेहूं की खडी फसल जल कर राख हो गयी पर बेवस किसान कुछ भी नही कर सका
अब तक अलग अलग घटनाओं मे खेत मे खडा हजारों कुटल गेहूं जल कर राख
और पारा बढने के साथ ग्रामीण इलाको मे व जंगलो मे बढ सकती है स्वत:आग लगने की घटनायें
वन्य जीव अभ्यारण्य दुधवा नेशनल पार्क की जीवन दायिनी नदी सुहेली मे भारी सिल्ट जमा होने के चलते नदी सूखी जिसका असर वन्य जीवों पर
जंगल मे हो कर गुजरने वाले कई और नाले भी सूख गये है
पार्क प्रसाशन जंगल के अंदर कुछ स्थानो पर बोरिंगो के माध्यम से से वन्य जीवो हेतु पानी पीने की व्यवस्था कराने मे लगा हुआ है
फिर भी पानी की तलाश मे जंगल के बाहर हिरन व बारह सिंगा, जंगली सुअर जैसे बडे वन्य जीवो का पलायन प्रारम्भ हो चुका है इन घास चरने वाले वन्य जीवो का भोजन चारे के मैदान भी सूखे से हो चले है जिसके चलते वन्य जीव अब जंगल से सटे नागरिक इलाको मे अक्सर आने लगे है
इन्ही के पीछे पीछे इनके शिकारी टाइगर ,तेंदुआ आदि बडे बिडाल वंशीय वन्य जीव भी जंगल के बाहर निकल कर पानी की तलाश मे खेतो मे पहुंचने के निशान मिलने से एक बार फिर वन्य जीव मानव संघर्ष या इन बडे बिडाल वंशीय वन्य जीवो के हमलो की संभावनाये भी बढ गयी है

पानी के श्रोतों पर कब्जा जमाने की जंग के चलते दुधवा नेशनल पार्क मे दुघवा रेलवे स्टेशन के पास अभी पखबाडे पूर्व हुई दो टाईगरो मे लडाई मे एक दस वर्षीय युवा टाईगर की मौत हो चुकी है जबकि पार्क प्रशाशन के अनुसार  दूसरे टाईगर के घायल होने की संम्भावना के चलते लडाई स्थल काला कुंड के पास कैमरे लगा कर दूसरे घायल बाघ की स्थिति की जानकारी लेने का प्रयास किया जा रहा है
ऐसा लगने लगा है कि अगर बैध अबैध तरीके से जनपद के विभिन्न छेत्रो मे होने वाले पेडो के कटान पर प्रभाव शाली अंकुश न लगाया गया तो ग्लोवल वार्निग के चलते बढते तापमान से पूरी तराई संकटग्रस्त हो सकती है  जिसका गम्भीर असर वन्य जीवन पर पडने साथ मानव जीवन पर भी निश्चित ही पडना स्वाभाविक है
वही वर्तमान समय मे जनपद के विभिन्न स्थानो पर घने नागरिक छेत्रो RO पानी के नाम पर गहरी बोरिंग कराकर भूमिगत जल श्रोतो से  अन्य मोहल्ले वालो के हिस्से का पानी चुपके से या दबंगई से चुराने वाले Ro पानी सप्लाई करने वाले पानी चोरो के चलते लखीमपुर ,मैगलगंज ,मेहम्मदी,गोला गोकरन नाथ, पलिया कलां बेलरांयां ,इसा नगर मे चल रहे तमाम Ro प्लांटो के चलते भूमिगत जल स्तर तेजी से गिरने लगा है कई स्थानो पर तो हैंड पंम्पो मे पानी आना ही बंद हो चुका है लोग अपने अच्छे भले हैंडपम्पो को उखडवाने को मजबूर हो रहे है एक बडी आबादी इन प्लांट मालिको के कुचक्र के चलते इस अप्रेल माह मे ही पडने वाली भीषण गर्मी मे पानी की बूदों को तरसने को बेवस होकर रह गयी है पर इन तमाम अबैध Ro प्लांट मालिको से मिलने वाली निश्चित रकम के चलते जिले का  जिम्मेदार खाद्य एवं औषधि प्रसाशन पूरी तरह मौन है
साशन प्रसाशन की इस मौन नीति के चलते जिले की काफी आबादी को इन गर्मियो के सीजन मे पानी हेतु तरसना पड सकता है

No comments