Breaking News

किसान पाठशाला का आयोजन आगामी 27 मई से, मण्डलायुक्त ने सभी जिलाधिकारियों को लिखा पत्र

HTN Live


 रिपोर्ट नागेश्वर सिंह.✍️

गोंडा। आयुक्त देवीपाटन मण्डल महेन्द्र कुमार ने ‘‘द मिलियन फार्मर्स स्कूल (किसान पाठशाला)’’ का आयोजन कराए जाने के लिए मण्डल के सभी जिलाधिकारियों को पत्र लिखकर तैयारियां करने के निर्देश दिए हैं। आयुक्त ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से ‘‘द मिलियन फार्मर्स स्कूल (किसान पाठषाला)‘‘के तृतीय संस्करण का आयोजन आगामी 27 मई 2019 से कराने का निर्णय लिया गया है। जिसका पहला माड्यूल दिनांक 27 मई से 30 मई 2019 तक चयनित केन्द्रों पर आयोजित किया जायेगा। इसी प्रकार दूसरा माड्यूल 03 जून से 06 जून 2019 के मध्य आयोजित किया जायेगा।आयुुक्त ने निर्देश दिए कि सभी डीएम यह सुनिश्चित करवा लें कि सभी चयनित विद्यालय कृषि विभाग को इस कार्यक्रम के लिए निर्धारित समय पर उपलब्ध हो जाय तथा ग्राम पंचायत सेक्रेटरी एवं लेखपाल के सहयोग से विद्यालय में किसानों के बैठने के लिए दरी आदि की व्यवस्था स्थानीय तौर पर गांव से ही करवा ली जाय। साथ ही साथ यह भी सुनिश्चित करें कि 27 मई 2019 को पहला माड्यूल प्रारम्भ होने के समय तथा 03 जून 2019 को द्वितीय माड्यूल के प्रारम्भ के समय एक नोडल अधिकारी भी प्रत्येक किसान पाठशाला में अवश्य उपस्थित रहें, इस कार्य हेतु जनपद के विभिन्न विभागों के अधिकारियों को नामित किया जाय, जो एक-एक सेन्टर पर अपनी उपस्थिति में अपने माड्यूल को प्रारम्भ करवायें। उन्होने यह भी निर्देश दिए हैं कि इस कार्य में जनप्रतिनिधियों की व्यापक भागीदारी सुनिश्चित करायी जाय। प्रत्येक ग्राम सभा में ग्राम प्रधान की उपस्थिति में ही माड्यूल का शुभारम्भ करवाया जाय। जहां कहीं सम्भव हो वहां सांसद, विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष, जिला पंचायत सदस्य एवं ब्लाक प्रमुख आदि को भी माड्यूल शुभारम्भ करने के लिए आमंत्रित किया जाय। उन्होने स्पष्ट किया कि इस बार किसान पाठशाला के चार दिवसों में से एक दिवस कृषि विविधीकरण हेतु पशुपालन, गन्ना, उद्यान, खाद्य प्रसंस्करण एवं मत्स्य पर केन्द्रित रहेगा। इसके लिए इन विभागों की सहायता से भी पर्याप्त संख्या में किसान पाठशालाओं में भाग लेने हेतु टीमें बनवा ली जाय।

No comments