Breaking News

पुलिस प्रेक्षक तहसील करनैलगंज व तरबगंज का करेगें निरीक्षण

HTN Live


रिपोर्ट नागेश्वर सिंह✍️


गोंडा।लोकसभा क्षेत्र कैसरगंज के पुलिस प्रेक्षक एम0आर0 घुरे द्वारा 01 मई को तहसील करनैलगंज व तरबगंज में कानून व्यवस्था की समीक्षा के साथ मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए उनके लाइजनिंग अफसर ने बताया कि पुलिस आॅब्जर्बर द्वारा 01 मई को थाना कटरा बाजार का निरीक्षण एवं समीक्षा सुबह 11 बजे, दोपहर साढ़े बारह बजे सीओ आफिस करनैलगंज में एसडीएम व सीओ के साथ समीक्षा व निरीक्षण तथा अपरान्ह तीन बजे से थाना तरबगंज में एसडीएम तरबगंज कार्यालय में एसडीएम व सीओ तरबगंज के साथ कानून व्यवस्था की समीक्षा करेगें। इसके बाद प्रेक्षक द्वारा बूथों का भी निरीक्षण किया जाएगा।

No comments