Breaking News

तेल मिल का पाइप फटने से हुआ अमोनिया गैस का रिसाव

HTN Live



रिपोर्ट नागेश्वर सिंह✍️

उत्तर प्रदेश।  राजधानी लखनऊ में हैदरगंज के एक तेल मिल में पाइप फटने के बाद से अमोनिया गैस का रिसाव हुआ. विश्वस्त सूत्रों व मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने जानकारी देते हुए कहा, कि इसे तुरंत कंट्रोल कर लिया गया. वही पुलिस ने कहा कि माामले की जांच पूरे मुस्तैदी के साथ की जा रही है. फिलहाल किसी के भी हताहत होने वा जान जाने की खबर नही है।

No comments