होली के दिन मिलेगा भरपूर पानी, महापौर ने जलकल विभाग के महाप्रबंधक को दिये निर्देश
HTN Live
17/03/2019 को महापौर ने होली की तैयारियों के लिए हो रहे कामों की समीक्षा की। महाप्रबंधक जलकल विभाग एस० के० वर्मा को महापौर संयुक्ता भाटिया जी ने आवास स्थित कैम्प कार्यालय पर बुलाकर विभाग द्वारा चल रही होली की तैयारियों का व्योरा तलब किया।
जी०एम० ने जलकल विभाग में आ रही शिकायतों के निस्तारण की स्थिति की जानकारी भी महापौर को दी।
महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया ने जी० एम० को निर्देशित किया कि हर जोन में अधिकारियों की ड्यूटी लगायी जाए,साथ ही 2 दिन में सभी जोनल, सहायक एवं अवर अभियंताओ से सीवर व्यवस्था को दुरुस्त करवाया जाए, और खुले हुए मैनहोलो को बंद किया गया है |
*जहाँ हो पानी की किल्लत, वहाँ भेजो टैंकर: महापौर*
महापौर ने जी० एम० को यह भी निर्देश दिए की रंगों का त्यौहार होली में पानी की कमी नहीं होनी चाहिए, पिछली बार से ज्यादा पानी जनता को उपलब्ध करवाया जाने के साथ-साथ पूरे दिन पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करवायी जाये, साथ ही साथ ऐसे छेत्र जहाँ पानी की पाइपलाइन नही पड़ी है और पानी की मांग ज्यादा है वहां पर जनता को पानी के टैंकर उपलब्ध करवाए जाये, ख़राब पड़े हैंडपंपों को सही करवाया जाये, साथ ही साथ सभी नलकूप होली के दिन लगातार चलाये जायें जिससे पानी की किल्लत न हो। होली के दिन अगर कही से भी पानी आपूर्ति बाधित मिली तो कड़ी कार्यवाई की जाएगी। साथ ही साथ महापौर ने निर्देशित किया कि कही भी सीवर ओवरफ्लो ना होता मिले इसका विशेष ध्यान रखा जाये|
जलकल विभाग के कण्ट्रोल रूम में अगर होली के दिन किसी भी प्रकार से शिकायत मिले तो उसका फ़ौरन निस्तारण किया जाए और उस दिन 24 घंटे कण्ट्रोल रूम जोनल स्तर पर खुला रहे।
17/03/2019 को महापौर ने होली की तैयारियों के लिए हो रहे कामों की समीक्षा की। महाप्रबंधक जलकल विभाग एस० के० वर्मा को महापौर संयुक्ता भाटिया जी ने आवास स्थित कैम्प कार्यालय पर बुलाकर विभाग द्वारा चल रही होली की तैयारियों का व्योरा तलब किया।
जी०एम० ने जलकल विभाग में आ रही शिकायतों के निस्तारण की स्थिति की जानकारी भी महापौर को दी।
महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया ने जी० एम० को निर्देशित किया कि हर जोन में अधिकारियों की ड्यूटी लगायी जाए,साथ ही 2 दिन में सभी जोनल, सहायक एवं अवर अभियंताओ से सीवर व्यवस्था को दुरुस्त करवाया जाए, और खुले हुए मैनहोलो को बंद किया गया है |
*जहाँ हो पानी की किल्लत, वहाँ भेजो टैंकर: महापौर*
महापौर ने जी० एम० को यह भी निर्देश दिए की रंगों का त्यौहार होली में पानी की कमी नहीं होनी चाहिए, पिछली बार से ज्यादा पानी जनता को उपलब्ध करवाया जाने के साथ-साथ पूरे दिन पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करवायी जाये, साथ ही साथ ऐसे छेत्र जहाँ पानी की पाइपलाइन नही पड़ी है और पानी की मांग ज्यादा है वहां पर जनता को पानी के टैंकर उपलब्ध करवाए जाये, ख़राब पड़े हैंडपंपों को सही करवाया जाये, साथ ही साथ सभी नलकूप होली के दिन लगातार चलाये जायें जिससे पानी की किल्लत न हो। होली के दिन अगर कही से भी पानी आपूर्ति बाधित मिली तो कड़ी कार्यवाई की जाएगी। साथ ही साथ महापौर ने निर्देशित किया कि कही भी सीवर ओवरफ्लो ना होता मिले इसका विशेष ध्यान रखा जाये|
जलकल विभाग के कण्ट्रोल रूम में अगर होली के दिन किसी भी प्रकार से शिकायत मिले तो उसका फ़ौरन निस्तारण किया जाए और उस दिन 24 घंटे कण्ट्रोल रूम जोनल स्तर पर खुला रहे।
No comments