Breaking News

महापौर चली प्रधानमंत्री की राह, ट्विटर पर नाम के आगे लगाया चौकीदार

HTN Live



महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया ने भारत के प्रधानमंत्री चौकीदार नरेंद्र मोदीजी जी के समर्थन में अपनी ट्विटर प्रोफाइल में नाम के आगे चौकीदार शब्द लगा लिया है।
ज्ञात हो कि ट्विटर पर हैशटैग मैं भी चौकीदार के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदीजी जी ने ट्विटर पर ही अपने नाम के आगे चौकीदार लगाकर इस क्रम का प्रारम्भ किया जिसके पश्चात केंद्र सरकार के मंत्रियों, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के साथ पार्टी पदाधिकारियों, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ प्रदेश सरकार के मंत्रियों ने भी नाम अपनी ट्विटर प्रोफाइल में नाम के आगे चौकीदार लगाया। उसी क्रम में लखनऊ की महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया ने मा० प्रधानमंत्री जी की राह को पकड़ते हुए अपने ट्विटर प्रोफाइल में नाम के आगे चौकीदार लगाकर विरोधियों को कड़ा संदेश देने का कार्य किया है।
इस अवसर पर संयुक्ता भाटिया ने कहा कि देश का हर नागरिक मा० प्रधानमंत्री जी के समान ही चौकीदार है। उन्होने आगे कहा कि जो जिस भी जगह कार्य कर रहा है वह अपने स्थान पर रहकर ही देश को सर्वोत्तम बनाने के लिए चौकीदारी कर रहा है। साथ ही उन्होंने इसको स्वच्छ्ता से जोड़ते हुए कहा कि मैं लखनऊ की महापौर होने के नाते से लखनऊ वासियों से अपील करती हूँ कि आप सब स्वच्छ्ता के चौकीदार बनकर लखनऊ को स्वच्छ शहर बनाने में मा० प्रधानमंत्री जी का सहयोग करें।

No comments