Breaking News

_रुला रही विजली, जबसे हुई चुनाव की घोषणा_* *_लोगो ने कहा सरकार की छवि

HTN Live

*खराब करने की हो रही कोशिश ??_*

_गोंडा 17 मार्च।_
_गोंडा जिले के इटियाथोक क्षेत्र में इन दिनों शाम से देर रात तक बिजली की अघोषित कटौती शुरू हो चुकी है। लोगो का कहना है की सबसे अधिक दिक्कत चुनाव की घोषणा होने के बाद से शुरू हुई है। इलाके के उपभोक्ताओं की माने तो हर चुनाव में बिजली की भरमार रहती थी, किन्तु अबकी बार चुनाव की घोषणा होने के बाद दिन-ब-दिन बिजली की दिक्कत बढ़ती जा रही है। क्षेत्र के लोगो ने बताया की हर रोज नए समय पर बिजली आती है। बताया जा रहा की कुछ दिन पूर्व शाम को 7:15 पर आती थी, फिर  रात 9 के आस पास आने लगी अब रात 10 के करीब आती है। बताया गया की एक सप्ताह में लगातार कटौती के घंटे शाम से बढ़कर आगे पहुँच रहे है और शाम से रात के बीच कई घंटे बिजली कटी रहती है।_
          _उपभोक्ताओं ने कहा की चुनाव की घोषणा के बाद बिजली अधिक मिलने की ख़ुशी होती थी जो इस बार सभी को इटियाथोक क्षेत्र में मायूस कर रही है। फिलहाल यहाँ शाम से देर रात तक हो रहे बिजली कटौती से स्थानीय लोगो में भारी आक्रोश व्याप्त है। वही कुछ लोग यह भी कहते है की बिजली की भारी कटौती करके सरकार की छवि खराब की जा रही है ??? अब क्या सही है और क्या गलत है लेकिन इटियाथोक क्षेत्र में इन दिनों बिजली का संकट गहरा गया है। वैसे भी लोगो की माने तो यहाँ दिन के वक्त लाइन मरम्मत कार्य होने से बिजली की आवाजाही प्रायः लगी रहती है और अब शाम से देर रात तक यह नई दिक्कत शुरू हो गई है जो लोगो को हजम नही हो रही है।_

No comments