अंश यादव की शतकीय पारी से ध्रुव अकादमी बनी चैम्पियन
HTN Live
लखनऊ। मैन ऑफ द मैच अंश यादव की शतकीय पारी की 111 रन और मिलन यादव के महात्वपूर्ण पांच विकेट की बदौलत ध्रुव क्रिकेट अकादमी ने बाबू बनारसी दास बी डिवीजन क्रिकेट लीग के खिताबी मुकाबले में मंगलवार को रीपल क्रसएडर्स को 20 रन से हराकर खिताब पर कब्जा कर लिया।
पार्थ मैंदान पर पहले बल्लेबाजी करते हुए ध्रुव क्रिकेट अकादमी ने सीमित 40 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 226 रन जोड़े। अंश यादव ने ओपनिंग बल्लेबाजी करते हुए 109 गेदों पर 13 चौके और दो छक्कों की मदद से शतकीय पारी खेलते हुए 111 रन का सर्वश्रेष्ठï स्कोर बनाया। प्रशांत ने 60 रन और शिवांश कपूर ने 14 रन का योगदान दिया। आनन्द अम्बेडकर और कृतज्ञ सिंह ने दो-दो विकेट की सफलता हासिल की।
जवाबी बल्लेबाजी में रीपल क्रसएडस की टीम सीमित 40 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर मात्र 206 रन ही जोड़ सकी। इनकी ओर से ओपनर बल्लेबाज सर्वेश राजभर ने सर्वाधिक 60 रन का योगदान दिया। मालेय और प्रियांशू ने 23-23 रन जोड़े। मिलन यादव ने धारदार गेंदबाजी की बदौलत 8 ओवर में 39 रन देकर महात्वपूर्ण पांच विकेट चटकाये।
No comments