Breaking News

दुग्ध किसानों को डेयरी उद्योग में नयी तकनीकों के बारे में किया प्रशिक्षित

HTN Live


डेरी प्रबंधन, पशु पोषण एवं स्वस्थ पशुपालन पर तीन दिवसीय कार्यशाला

लखनऊ। डेरी प्रबंधन पशु पोषण एवं पशुपालन पर आयोजित हुयी तीन दिवसीय कार्यशाला में दुग्ध किसानों को डेयरी उद्योग में नयी तकनीकों की जानकारी और बेहतरीन पशु आहार के महत्व के बारे में जानकारी दी गयी, जिससे वह अपने डेरी फार्म के लाभ को बड़ा सके व अपने नुकसान को रोक सके। यहां गोसाईगंज में अंकिया वेलफेयर फाउंडेशन ने डेरी पाठशाला के सौजन्य से हुई इस कार्यशाला में सौ से अधिक दुग्ध किसानों ने हिस्सा लिया। इस कार्यशाला को डॉ शैलेन्द्र श्रीवास्तव, डेरी प्रबंधन एक्सपर्ट, फाउंडर, डेरी पाठशाला ने संचालित किया। डॉ शैलेन्द्र श्रीवास्तव, फाउंडर, डेरी पाठशाला ने कहा डेरी बिजनेस में अधिक से अधिक लाभ पाने के लिए बहुत जरूरी है कि किसान समय के साथ डेरी में विकसित तकनीक का प्रयोग करें। डॉ शैलेन्द्र ने डेरी में जानवरों के अच्छे पोषण व सेहत पर महत्त्त्व दिया जिसकी वजह से उनकी पैदावार व दूध देने की क्षमता बढ़ती है। उन्होंने डेरी में जानवरों के अच्छे पोषण व सेहत पर महत्व दिया जिसकी वजह से उनकी पैदावार व दूध देने की क्षमता बढ़ती है। इस मौके पर कार्यशाला के आयोजक अंकिया वेलफेयर फाउंडेशन के डायरेक्टर राहुल सिंह भी मौजूद थे। राहुल ने कहा हमे खुशी है कि हम डेरी पाठशाला के साथ मिलकर इस कार्यशाला को आयोजित करने में सफल हुए। इस प्रकार की कार्यशाला हमें किसानो के कौशल विकास में मदद करती हैं जिससे उन्हें नवीनतम तकनीकों के बारे में जानकारी मिलती है व उनको अधिक से अधिक आर्थिक लाभ मिल सकता है। डेरी पाठशाला की मदद से अंकिया वेलफेयर फाउंडेशन भविष्य मे भी इस प्रकार के कौशल विकास के कार्यक्रमों का आयोजन करती रहेगी

No comments