Breaking News

वहाबुल की फिरकीदार गेंदबाजी में फंसे लखनऊ क्रिकेटर्स, चारमिनार की जीत

HTN Live


लखनऊ। मैन ऑफ द मैच वहाबुल अली की फिरकीदार गेंदबाजी 7 ओवर 27 रन पांच विकेट की बदौलत चारमिनार क्रिकेट क्लब ने लखनऊ क्रिकेटर्स क्लब को दो विकेट से हराकर बाबू बनारसीदास सी डिवीजन क्रिकेट लीग के अगले दौर में जगह पक्की कर ली। 
केडी सिंह बाबू स्टेडियम मैंदान पर पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ क्रिकेटर्स ने 27.1 ओवर में 113 रन पर सभी विकेट गवां दिये। राम प्रकाश ने सर्वाधिक 37 रन जोड़े। अभिषेक सिंह ने 32 रन का योगदान दिया। वहाबुल अली ने सात ओवर में 27 रन देकर महात्वपूर्ण पांच विकेट की सफलता हासिल की। अंकित गुप्ता और वैभव यादव को दो-दो विकेट की सफलता मिली।
जवाबी बल्लेबाजी में चारमिनार क्रिकेट क्लब ने 32.1 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 127 रन बनाकर मैच जीत लिया। अन्नू कुमार ने सर्वश्रेष्ठï नाबाद 53 रन का योगदान दिया। ध्रुव गुप्ता ने 31 रन जोड़े। विपिन गौतम को चार विकेट और सौरभ सक्सेना ने तीन विकेट चटकाये। 

No comments