आग के आगोश से घायल शबनम के इलाज के लिए जनपद की जीवन साधना फाउंडेशन के साथ पूर्व बड़गांव चौकी इंचार्ज रतन पांडे ने आगे बढ़ाया कदम
HTN Live
अतुल श्रीवास्तव.............
गोंडा आज बड़गांव चौकी क्षेत्र घोशियाना नगर कोतवाली के अंतर्गत रहने वाली पीड़ित महिला शबनम पत्नी छोटू जिसके चार छोटे-छोटे बच्चे भी है ।यही कहते है ईश्वर कब और किस.समय किस व्यक्ति के माध्यम के आपकी सहायता.कर दे ये जाच.का विषय ही नही जाननख असंम्भव है कुछ ऐसा ही हुआ.शबशम के साथ जहां बडगाव चौकी पर देव तुल्य गीरीबो के मसीहा.के रूप मे ख्याति प्राप्त रतन पाडेय ने प्रभार सम्भाल रखा था।और उन्होने अपने कर्तव्यो का निर्वाहन करते.शबनम की सहायता करने का बीडा उठाया था ।
किसी तरह जीवन यापन कर रहे हैं यहां यह बताना आवश्यक होगा कि आज से करीब आठ माह पूर्व शबनम को आग ने अपने आगोश में लेकर बुरी तरह जख्मी कर दिया था जिसके कारण शबनम ठीक से अपने हाथों से खाना तक नहीं खा सकती ,सर उठाकर बोलने इत्यादि कई गंभीर मामलों से शबनम पीड़ित है। इलाज के लिए पूर्व बड़गांव चौकी इंचार्ज रतन कुमार पांडे की पहल पर 29 मार्च को एक बड़े अस्पताल में डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर शबनम को कष्ट से छुटकारा दिलाने की बात कही । गरीबी की मार झेल रही पीडिता को इलाज के लिऐ मोटी रकम की आवश्यकता थी जो शबनम के लिऐ असम्भव था ।
इलाज में कोई कमी न आए जिसके लिए तत्पर तैयार श्री पांडे के साथ ही आज जीवन साधना फाउंडेशन ग्रुप के उपाध्यक्ष व अध्यक्ष साधना श्रीवास्तव की मौजूदगी में उपाध्यक्ष घनश्याम कोहली ने अपने जन्म दिवस पर ईलाज हेतु शबनम को ₹11000 का चेक दिया और आगे भी आर्थिक मदद देने की बात कही । जिसकी वहां मौजूद लोगो ने भूरि - भूरि प्रसंसा करते हुऐ जन्म दिवस पर घनश्याम को दीर्ध आयु का दिया आशीर्वाद ।
अतुल श्रीवास्तव.............
गोंडा आज बड़गांव चौकी क्षेत्र घोशियाना नगर कोतवाली के अंतर्गत रहने वाली पीड़ित महिला शबनम पत्नी छोटू जिसके चार छोटे-छोटे बच्चे भी है ।यही कहते है ईश्वर कब और किस.समय किस व्यक्ति के माध्यम के आपकी सहायता.कर दे ये जाच.का विषय ही नही जाननख असंम्भव है कुछ ऐसा ही हुआ.शबशम के साथ जहां बडगाव चौकी पर देव तुल्य गीरीबो के मसीहा.के रूप मे ख्याति प्राप्त रतन पाडेय ने प्रभार सम्भाल रखा था।और उन्होने अपने कर्तव्यो का निर्वाहन करते.शबनम की सहायता करने का बीडा उठाया था ।
किसी तरह जीवन यापन कर रहे हैं यहां यह बताना आवश्यक होगा कि आज से करीब आठ माह पूर्व शबनम को आग ने अपने आगोश में लेकर बुरी तरह जख्मी कर दिया था जिसके कारण शबनम ठीक से अपने हाथों से खाना तक नहीं खा सकती ,सर उठाकर बोलने इत्यादि कई गंभीर मामलों से शबनम पीड़ित है। इलाज के लिए पूर्व बड़गांव चौकी इंचार्ज रतन कुमार पांडे की पहल पर 29 मार्च को एक बड़े अस्पताल में डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर शबनम को कष्ट से छुटकारा दिलाने की बात कही । गरीबी की मार झेल रही पीडिता को इलाज के लिऐ मोटी रकम की आवश्यकता थी जो शबनम के लिऐ असम्भव था ।
इलाज में कोई कमी न आए जिसके लिए तत्पर तैयार श्री पांडे के साथ ही आज जीवन साधना फाउंडेशन ग्रुप के उपाध्यक्ष व अध्यक्ष साधना श्रीवास्तव की मौजूदगी में उपाध्यक्ष घनश्याम कोहली ने अपने जन्म दिवस पर ईलाज हेतु शबनम को ₹11000 का चेक दिया और आगे भी आर्थिक मदद देने की बात कही । जिसकी वहां मौजूद लोगो ने भूरि - भूरि प्रसंसा करते हुऐ जन्म दिवस पर घनश्याम को दीर्ध आयु का दिया आशीर्वाद ।
No comments