कार्मिकों का डाटा फीड न कराने वाले अधिकारियो के खिलाफ होगी कारवाई
HTN Live
गोंडा।
कार्मिकों की फीडिंग में लापरवाही बरतने वाले विभाग प्रभारी कार्मिक/सीडीओ आशीष कुमार के निशाने पर आ गए हैं. प्रभारी कार्मिक की समीक्षा में मामला संज्ञान में आया कि कई विभागों जैसे शिक्षा, जेई, एई, अनुचर, लेखपालों, कलेक्ट्रेट के कर्मियो की फीडिंग में जानबूझकर खेल किया गया है. कार्मिकों की संख्या की सही सूचना ही कई विभागों द्वारा नहीं दी गई है जिससे कर्मिकों की ड्यूटी अभी जरूरत के अनुरूप नहीं लग पाई है. सीडीओ ने सभी विभागाध्यक्षों को चेतावनी दी है कि 2 दिन के अंदर सूचना से नाम छुपाए गए कार्मिकों की फीडिंग करा दें वरना विभागाध्यक्षों के साथ साथ अधिष्ठान/ स्थापना लिपिक के खिलाफ विभागीय, दंडात्मक, अनुशासनात्मक तथा भारत निर्वाचन आयोग के आदेशों की अवहेलना की कारवाई की जाएगी।
गोंडा।
कार्मिकों की फीडिंग में लापरवाही बरतने वाले विभाग प्रभारी कार्मिक/सीडीओ आशीष कुमार के निशाने पर आ गए हैं. प्रभारी कार्मिक की समीक्षा में मामला संज्ञान में आया कि कई विभागों जैसे शिक्षा, जेई, एई, अनुचर, लेखपालों, कलेक्ट्रेट के कर्मियो की फीडिंग में जानबूझकर खेल किया गया है. कार्मिकों की संख्या की सही सूचना ही कई विभागों द्वारा नहीं दी गई है जिससे कर्मिकों की ड्यूटी अभी जरूरत के अनुरूप नहीं लग पाई है. सीडीओ ने सभी विभागाध्यक्षों को चेतावनी दी है कि 2 दिन के अंदर सूचना से नाम छुपाए गए कार्मिकों की फीडिंग करा दें वरना विभागाध्यक्षों के साथ साथ अधिष्ठान/ स्थापना लिपिक के खिलाफ विभागीय, दंडात्मक, अनुशासनात्मक तथा भारत निर्वाचन आयोग के आदेशों की अवहेलना की कारवाई की जाएगी।
No comments