Breaking News

सभी अधिकारी चुनाव को लेकर हो जाएं गंभीर- मंडलायुक्त

HTN Live

*मंडलायुक्त ने चुनाव तैयारियों का लिया जायजा*

गोंडा।
मंडलायुक्त देवीपाटन मंडल महेंद्र कुमार व डीआईजी राकेश सिंह ने जिले के वरिष्ठ अधिकारियो तथा निर्वाचन सम्बन्धी विभिन्न नोडल अधिकारियो के साथ आयुक्त सभागार में तैयारियों की गहन समीक्षा की और अगले हफ्ते तक तैयारियों को युद्धस्तर पर मुकम्मल करने के निर्देश दिए.  लोक सभा सामान्य निर्वाचन- 2019 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी, सुव्यवस्थित, शांतिपूर्ण तथा निर्वाध रूप से सम्पन्न कराने के लिए सभी प्रभारी उड़नदस्ता टीम एवं स्थायी निगरानी टीमों को आयोग की मंशा के अनुसार आदर्श चुनाव आचार संहिता का अनुपालन अक्षरशः सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं, साथ ही इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरतने की हिदायत दी है।

*अवैध शराब के खिलाफ व्यापक स्तर पर अभियान चलाने के निर्देश*
     मंडलायुक्त ने अवैध शराब के खिलाफ अब तक की गई कार्यवाई पर असंतोष व्यक्त करते हुए पुलिस व आबकारी विभाग तथा मजिस्ट्रेटों को सख्त निर्देश दिए हैं कि अवैध शराब के खिलाफ बड़े पैमाने पर अभियान चलाएं। पुलिस व आबकारी विभाग संयुक्त रूप से बड़े पैमाने पर छापेमारी करें तथा जहां कहीं भी अवेैध शराब बनने या बिकने की सूचना या सम्भावना पाई जाती हो वहां लगातार छापेमारी करें। उन्होने चेतावनी दी कि शराब के कारण कोई भी अप्रिय घटना होने पर बेहद गम्भीरता से लेते हुए दोषी अधिकारी के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी। उन्होने साफ निर्देश दिए की जो भी मतदान कार्मिक निकाहनामे ड्यूटी करने से आनाकानी करे उसके खिलाफ सख्त ऐक्शन लिया जाए तथा किसी भी कार्मिकों की ड्यूटी बिना डीएम की परमीशन के ना काटी जाएं. आयुक्त ने सभी सर्विलांस टीमों को समयानुसार सक्रिय करने व उसकी मानिटरिंग करने के निर्देश नोडल अधिकारियों को दिए हैं. उन्होने यह भी निर्देश दिए कि चुनाव में लॉ एण्ड ऑर्डर को चुनौती देने वालो से बेहद सख्ती से निपटा जाएगा और कड़ी कड़ी कारवाई होगी. उन्होने कहा कि निरोधात्मक कार्यवाई युद्धस्तर पर कराएं और लाइसेंसी असलहा जमा कराएं. प्रभारी कार्मिक सीडीओ को निर्देश दिए कि प्रशिक्षण से लेकर मतगणना तक सभी कार्यों का शेड्यूल बना लें और उसी के हिसाब से प्लानिंग कर तैयारी कराएं.
      बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी / डीएम डॉ0 नितिन बंसल, एसपी आरपी सिंह, अपर आयुक्त आरसी शर्मा, सीडीओ/ प्रभारी कार्मिक आशीष कुमार,  एडीएम/उपजिला निर्वाचन अधिकारी  रत्नाकर मिश्र, 
एएसपी महेंद्र कुमार , सीआरओ आरआर प्रजापति , सिटी मजिस्ट्रेट राकेश सिंह, सभी एसडीएम सीओ सिटी,  जिला सूचना विज्ञान अधिकारी गिरीश कुमार तथा समस्त नोडल अधिकारी मौजूद रहे।

No comments