Breaking News

भाजपा की पहली लिस्ट में चार मुस्लिम उम्मीदवार, पढ़ें किसे कहां से मिला टिकट

HTN Live

नई दिल्ली
भारतीय जनता पार्टी के बारे में आशंका जाहिर की जा रही थी कि अपनी हिंदूवादी छवि को आगे बढ़ाने के लिए वह इस बार मुस्लिम उम्मीदवारों को मैदान में नहीं उतारेगी, लेकिन भाजपा की पहली लिस्ट को देखने से ही यह आशंका निर्मूल साबित हुई है। पार्टी ने पहली लिस्ट के 184 उम्मीदवारों में से चार मुस्लिम उम्मीदवारों को जगह दी है। हालांकि ये सभी उम्मीदवार उत्तर प्रदेश या महाराष्ट्र जैसी जगहों की बजाय जम्मू कश्मीर और लक्षद्वीप जैसी जगहों से हैं जहां मुस्लिम मतदाता ज्यादा प्रमुख भूमिका निभाते हैं।

भाजपा द्वारा जारी की गई पहली लिस्ट में पार्टी ने जम्मू-कश्मीर से पांच उम्मीदवारों की घोषणा की है। पार्टी ने बारामुला से एमएम वार, श्रीनगर से खालिद जहांगीर और अनन्तनाग सीट से सोफी यूसफ को टिकट दिया गया है। इसके आलावा भाजपा ने लक्षद्वीप से अब्दुल खादिर को मैदान में उतारा है। (जम्मू कश्मीर की दो अन्य सीटों में उधमपुर से डॉक्टर जितेन्द्र सिंह और जम्मू सीट से जुगलकिशोर शर्मा को टिकट दिया गया है।)

No comments