Breaking News

लखनऊ पुलिस करती रही गस्त चोरी होते रहे मस्त

HTN Live
लखनऊ

जज और सब इंस्पेक्टर के मकान में बदमाशों का धावा

जज के बंद मकान में चोरों ने किया नगदी समेत जूलरी पर हाथ साफ।

एलआईयू में तैनात सब इंस्पेक्टर के परिवार को कमरे में बंद कर मचाया उत्पात।

परिवारीजनों के जागने पर दिखाया असलहा।

पीड़ित परिवारीजनों द्वारा पुलिस को सूचना देते ही मौके से भाग निकले बदमाश।

गुडंबा के गाजी तिराहा के पास स्थित फूलबाग कॉलोनी के मामला।

थाना जानकीपुरम एसएसपी महोदय की सुरक्षा ब्यवस्था के पुख्ता इंतजामो की खुली पोल जानकीपुरम के जानकी गार्डन में अश्वनी कुमार यादव के मकान न0 6478/P-013 में बीती रात 20/03/19 को चोरो ने ताला तोड़कर नगदी सहित सारा कीमती सामान उठा ले गए।अश्वनी कुमार ने अपने मकान में एक कमरा छोड़कर बाकी का मकान श्यामजी गुप्ता को किराए पर दे रखा था। दोनों परिवार छुट्टी में गावं चले गए थे।
श्याम जी ने बताया कि 5लाख नगद और लगभग आधा किलो सोना चोरी हो गया।


जानकीपुरम पुलिस करती रही गश्त और बदमाशों ने बन्द घर को बना डाला निशाना


आचार संहिता लागू होने के बाद चप्पे चप्पे पर पुलिस पहरा

पुलिस के पहरे के बाद भी सुरक्षित नही आम जनता

जज और एलआईयू इंस्पेक्टर के घर के बाद जानकीपुरम में बदमाशों का आतंक

जानकीपुरम निवासी शिक्षक के बाद घर को चोरों ने बनाया निशान


लाखो के जेवर सहित पांच लाख रुपयों पर किया हाथ साफ

जानकीपुरम थाना क्षेत्र का मामला

 इंदिरा नगर थाना क्षेत्र में पुलिस रात भर गस्त करते रहे चोर उठा ले गए करीब ₹2000000 की नकदी और जेवरात एफ आई आर की कॉपी


होली के त्योहार पर ट्रांसगोमती क्षेत्र बना चोरों का गढ़

ट्रांसगोमती के अलग अलग थाना क्षेत्रों में चोरों ने चोरी कर मनाई होली

गस्त के नाम पर खोखला साबित हुआ ट्रांसगोमती क्षेत्र

इंदिरानगर, मड़ियांव, गुडंबा और  जानकीपुरम में चोरी की बड़ी वारदात

सभी थाना क्षेत्रों को मिला के 40 लाख से अधिक के माल पर चोरों ने किया हाथ साफ

चोरों की सफाई के आगे ट्रांसगोमती पुलिस रही फेल

अचार संहिता लगने के बाद ट्रांसगोमती क्षेत्र में चोरों का बोलबाला....
✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻

No comments