Breaking News

प्रेस क्लब में धूमधाम से मनाया गया होली मिलन समारोह

HTN Live


लखनऊ (सं)। यूपी प्रेस क्लब में शनिवार को होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें नन्हे मुन्ने बच्चों से लेकर युवाओं ने गायन, वादन और नृत्य के अपने हुनर का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में शहर के कई वरिष्ठï पत्रकारों और उनके परिजनों ने भारी संख्या में शिरकत की। वाणी वंदना के बाद आरम्भ हुए कार्यक्रम में बच्चों ने अपनी एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियों से मेहमानों का मन मोह लिया। इस दौरान विभु इंस्टीट्यूट ऑफ परफोरमिंग आर्ट के बच्चों ने विभु बाजपेयी के निर्देशन में नृत्य और गायन की प्रस्तुति दी। इस मौके पर डा. ओमप्रकाश वर्मा को सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम में भाग लेने वाले बच्चों में सुर कला संगम के कार्तिकेय, भव्या निगम, प्रीति जायसवाल, आस्था वर्मा, सक्षम सोधी, कृष्णा वर्मा, अंजलि कश्यप, अनुराग और संदीप आदि बच्चे शामिल रहे। इन बच्चों ने अपनी मनमोहक अदाओं से सभी का दिल जीत लिया। वहीं विभु इंस्टीट्यूट ऑफ परफोरमिंग आर्ट के बच्चों में अनुकृति, सौमित्र, तनुश्री, वाणी, वरा पाण्डेय और दिव्यांश साहू व खुशी ने अपने नृत्य और वादन से मेहमानों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर आईएफडब्लू जे के अध्यक्ष के विक्रम राव, प्रेस क्लब के अध्यक्ष रवीन्द्र सिंह, सचिव जेपी तिवारी, कोषाध्यक्ष अनिल भारद्वाज, यूपी वर्किंग जनर्लिस्ट यूनियन के अध्यक्ष हसीब सिद्दीकी, प्रेस क्लब के उपाध्यक्ष गोविंद पंत राजू, दीपक गिडवानी समेत कई पत्रकार मौजूद रहे। 

No comments