Breaking News

कला के विविध आयाम विषय पर आयोजित दो दिवसीय संगोष्ठी सम्पन्न

HTN Live


लखनऊ (सं)। राज्य ललित कला अकादमी में चल रही कला के विविध आयाम विषय पर आयोजित दो दिवसीय संगोष्ठी का शनिवार को समापन हो गया। संगोष्ठी के दूसरे दिन सत्र की शुरुआत जेजेटीयू झुंझुनू राजस्थान के प्रो. श्रीकृष्ण यादव ने किया।
प्रथम सत्र में लखनऊ के अलावा गोरखपुर, मऊ, आगरा, बिहार, नई दिल्ली, अलीगढ़ व बरेली से आये शिक्षक व शोधार्थियों ने अपने शोध पत्र प्रस्तुत किये। यहां आधुनिक कला, भारतीय चित्रकला व लोककला के साथ साथ मंचीय कला पर भी पत्र प्रस्तुत किये गये। दूसरे सत्र की अध्यक्षता कला एवं शिल्प महाविद्यालय लखनऊ के डॉ. भूपेश चन्द्र लिटिल ने की। इस सत्र में नई दिल्ली व श्रीनगर के शिक्षकों व शोधार्थियों ने कला पर्यटन व टूरिज्म एंड आर्ट पर विचार व्यक्त किये। तृतीय व समापन सत्र की अध्यक्षता कला एवं शिल्प महाविद्यालय, लखनऊ के प्राचार्य डॉ. रतन कुमार ने की। इस सत्र में विशेष रूप से लोक कलाओं के विभिन्न स्वरूपों पर शोध पत्र प्रस्तुत किये गये। भुवनेश्वर के पंचानन का लॉर्ड जगन्नाथ इन द आर्ट एंड कल्चर ऑफ  उड़ीसा विषय पर प्रस्तुत किया गया शोध पत्र चर्चा में रहा। इनके साथ ही हरियाणा, गाजीपुर, खैरागढ़, कानपुर, प्रयागराज और मैनपुरी के शिक्षकों और शोधार्थियों ने शोध पत्र प्रस्तुत किये। तृतीय सत्र में कुम्भ-2019 में कला के रंग कुम्भ के संग शीर्षक से आयोजित हुई अखिल भारतीय कला प्रदर्शनी के कैटलॉग का विमोचन भी किया गया। दो दिनों तक चली इस राष्ट्रीय संगोष्ठी में लगभग 125 शिक्षकों व शोधार्थियों ने हिस्सा लिया। 

No comments