पुलिसकर्मी बनकर टप्पेबाजों ने महिला को ठगा जेवरात पहनने पर चालान की दी धमकी
HTN Live
लखनऊ, 19 मार्च।
गोमतीनगर इलाके में पुलिसगकर्मी बन टप्पेबाज एक बुजुर्ग महिला से जेवरात ले उड़े। इस मामले मेें पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है और घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देख रही है।
्रगोमतीनगर के विनयखण्ड-5 में अजीत मित्तल परिवार के साथ रहते हैं। सोमवार सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे उनकी बुजुर्ग मां अन्नपूर्णा मित्तल कुछ सामान मार्केट गयी थीं। वह मनोज पाण्डेय चौराहे की ओर जा रही थी। तभी पत्रकारपुरम चौकी से महज 100 मीटर की दूरी पर एक व्यक्ति ने उन्हें रोका। खुद को पुलिसकर्मी बताते हुए कहा कि माता जी आपको पता नहीं आजकल सोना पहनकर घूमने पर पांच हजार का चालान हो रहा है। चंद कदम पर खड़े साथी को दिखाते हुए बोला कि आपको साहब बुला रहे हैं। यह सुनकर अन्नपूर्णा उनके पास गयी। अन्नापूर्ण ने आरोपियों से पुलिस वाला होने पर आईडी कार्ड मांगा। इस पर आरोपियों ने अपना आईडी कार्ड दिखाते हुए अन्नापूर्ण को डपटा और जेवर उतारने को कहा। बुजुर्ग अन्नपूर्णा ने चालान न करने की बात कही। इस पर टप्पेबाजों चेन, पेंडेंट व चार सोने की चूडिय़ां उतरवा ली और जेवरात को कागज में लपेटे कर पर्स में रखा दिया। साथ ही आरोपियों ने आगे से गहने न पहनने की बात कहकर वहां से गायब हो गये। शक होने पर अन्नपूर्णा ने कागज की पुडिय़ा खोली तो उसमें कंकड़-पत्थर मिले। यह देख उनके होश उड़ गये। घर पहुंचकर आपबीती बेटे को बतायी। पुलिस ने बेटे की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
No comments