Breaking News

एसडीएम के साले ने पुलिस वालों से की हाथापाई कार सवार दो महिलाओं ने की थी आरोपी की शिकायत

HTN Live


पुलिस के रोकने पर आरोपी हुआ उग्र
पुलिस ने आरोपी की फारचुनर गाड़ी की सीज

चौकी इंचार्ज ने दर्ज करायी एफआईआर
लखनऊ, 19 मार्च।
हजरतगंज स्थित डालीबाग पुलिस बूथ के पास कार सवार दो महिलाओं से छेडख़ानी के आरोप में फाच्र्यूनर कार सवार एसडीएम के साले को पुलिस ने पकड़ा। आरोपी नशे की हालत में पुलिस वालों से भिड़ गया और आईएएस और आईपीएस रिश्तेदारों का रौब दिखाते हुए वर्दी उतरवा लेने की धमकी दी। पुलिस ने किसी तरह उसको काबू में किया और कोतवाली लेकर पहुंची। फिलहाल आरोपी की फाच्र्यूनर गाड़ी को पुलिस ने सीज कर दिया है। 
इंस्पेक्टर हजरतगंज राधारमण सिंह ने बताया कि सोमवार की शाम डालीबाग पुलिस बूथ के पास चेकिंग हो रही थी। इस बीच एक कार सवार दो महिलाएं पुलिस के पास पहुंची और बताया कि एक फाच्र्यूनर कार सवार काफी देर से उनका पीछा कर रहा है और अभद्रता भी की। कार सवार महिलाओं की शिकायत पर दारोगा और कुछ सिपाही फाच्र्यूनर गाड़ी के पास पहुंचे तो देखा कि गाड़ी बंद थी और अंदर एक व्यक्ति बैठा था। पुलिस ने गाड़ी का शीशा खटखटाया और महिलाओं से अभद्रता के बारे में सवाल-जवाब किया। बस इसी बात पर कार में सवार युवक भड़क उठा और पुलिस वालों से ही उलझ गया। उसने खुद को कई आईएएस और आईपीएस अधिकारी का रिश्तेदार बताते हुए पुलिस वालों की वर्दी उतार देने की धमकी दी। पुलिस वालों ने जब आरोपी कार सवार को समझाने की कोशिश की तो वह हाथापाई पर उतारु हो गया। पुलिस ने कार सवार से गाड़ी के पेपर मांगे तो वह एक भी पेपर नहीं दिखा सका। इस पर पुलिस ने उनको पकड़ लिया। वह शराब के नशे में था। पुलिस ने जब उससे नाम पूछा तो आरोपी ने अपना नाम गुड़म्बा कल्याणपुर निवासी अजीत सिंह बताया। इसके बाद पुलिस उसको कोतवाली लेकर पहुंची। इस मामले में डालीबाग चौकी इंचार्ज भूटान सिंह ने उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराते हुए उसकी फाच्र्यूनर गाड़ी सीज कर दी। इंस्पेक्टर हजरतगंज ने बताया कि आरोपी के बहनोई एक जनपद में एसडीएम के पद पर कार्यरत हैं। 

No comments