Breaking News

कमीशनखोरी को समाप्त करने के लिए नगर आयुक्त को आवश्यक कार्यवाही के लिए निर्देशित किया

HTN Live

सड़क निर्माण में जनता और मीडिया से आ रही शिकायतों का संज्ञान लेते हुए महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया ने अपने नगर निगम कार्यालय में नगर आयुक्त के साथ बैठक कर गुणवत्तापूर्ण कार्य एवं उसकी जांच के लिए योजना बनाने एवं कमीशनखोरी को समाप्त करने के लिए नगर आयुक्त को आवश्यक कार्यवाही के लिए निर्देशित किया।

महापौर ने कमीशनबाजी पर कड़े लहजे में सवाल पूछा... महापौर ने पूछा कि मीडिया रिपोर्टों के हिसाब से यह कमीशनबाजी का खेल क्यों चल रहा हैं? क्या अभियंता मौके पर जाकर स्वयं निरीक्षण नही करता?  क्या जिम्मेदारी सिर्फ ठेकेदार की है?? अगर ऐसा है तो घटिया निर्माण में नगर निगम के इंजीनियरस पर कार्यवाही क्यों न कि जाए?

महापौर ने सख्त होते हुए कहा कि  यह खेल बंद होना चाहिए, *अगर किसी भी इंजीनियर की मुझे कोई शिकायत मिली तो सीधे मैं नगर विकास मंत्री और मुख्यमंत्री जी को लिखने के साथ ही उसपर स्वयं एफआईआर करवाउंगी।* महापौर ने आगे कहा कि यह सब खेल बंद कर जनता के प्रति जो जिम्मेदारी है निभाने के लिए हम सब को योजनाबद्ध कार्य करना होगा।

महापौर ने कार्य गुणवत्तापूर्ण खराब न होने दिया जाए इसके लिए नगर आयुक्त को निर्देशित किया कि *नगर निगम के माध्यम से जहाँ- जहाँ कार्य हो रहे है वहाँ एक बोर्ड लगाकर पूरा कार्य विवरण चस्पा किया जाए।*

महापौर ने बिंदु सुझाते हुए कहा कि उक्त बोर्ड में निन्म बिंदु जरूर लिखे जाए :-

* कहाँ से कहाँ तक कार्य हो रहा हैं।
*कार्य का प्रकार क्या है
* कार्यदायी संस्था का नाम और फ़ोन नंबर।
* कार्य की कार्य अवधि कितने समय की है।
* कार्य की लागत।
* कार्य का गुणवत्ता मानक क्या है।
* कार्यक्षेत्र के संबंधित अवर अभियंता, अधिशासी अभियंता को फ़ोन नंबर और नाम का उल्लेख किया जाए। जिससे गड़बड़ होने पर किसी भी समय जनता इनसे सीधा संपर्क स्थापित कर सकें।

महापौर ने नगर आयुक्त से कहा कि जनता के हित में कार्य होना चाहिए, जनता के हित के कार्यों में किसी भी प्रकार से समझौता नही किया जाना चाहिए, जनता की गाढ़ी कमाई का किसी भी रूप में दुरुपयोग बर्दास्त नही होगा, महापौर ने कहा कि निर्माण कार्य की गुणवत्ता ठीक रहे इसके प्रयास अभियन्ता को प्रारम्भ से ही करना चाहिए। ठेकेदारों की कमियां दूर करने के लिए अभियंता उनको सुझाव भी दे। जैसे अपना घर बनाते समय इंजीनियर व आर्किटेक्ट भूमिका निभाते हैं। *अभियंता कार्य को ठीक से कराने के लिए जिम्मेदारी निभाये*। महापौर ने स्पष्ठ किया कि *सडको की जांच सिर्फ सड़क बनने के पश्चात न हो इसलिए ही एक समिति बनाने के निर्देश महापौर ने नगर आयुक्त को दिए।* महापौर ने कहा कि *सम्बंधित क्षेत्र के अवर अभियंता, अधिशासी अभियंता, नगर अभियंता और मुख्य अभियंता की समिति बनाये जाए और यह समिति सड़क बनने से पूर्व ही उक्त स्थल की पूर्ण जांच करे साथ ही यह समिति होने जा रहे कार्य के समान के जांच भी करेंगी, एवं अगर समान खराब निकलता है तो उसे बदलवाने का जिम्मा भी इन्ही पर होगा, एवं यह समिति कार्य के गुणवत्तापूर्वक संम्पन्न करवाने की जिम्मेदार होंगी।* इसके उपरांत अगर कार्य मे किसी भी प्रकार की गुणवत्ता में कमी पाई गई तो सम्बंधित समिति के सदस्यों पर भी उसी अनुपात में कार्यवाही होगी जिस अनुपात में सम्बंधित ठेकेदार पर।
महापौर ने आगे कहा कि हमारी जिम्मेदारी है कि गुणवत्तापूर्वक कार्य करवाने की न कि काम रोकने की।

नगर आयुक्त ने मा महापौर को आश्वस्त किया कि सभी इंजीनियरस की बैठक कर यह व्यवस्थाओ का पालन सुनिश्चित करवाएंगे, साथ ही जब तक अवर अभियन्ता, नगर अभियान साइट पर निरीक्षण करते हुए फ़ोटो नही लगाएंगे तब तक उनका पेमेंट नही होगा।

No comments