आर संस के खिलाफ एक और एफआईआर हुई दर्ज
HTN Live
महिला ने लगाया प्लाट के नाम पर 6.18 लाख की ठगी का आरोप
कम्पनी के एमडी सहित पांच के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
लखनऊ,14 मार्च।
आर संस इंफ्रालैण्ड कम्पनी के खिलाफ जमीन के नाम पर धोखाधड़ी की एक और एफआईआर दर्ज की गयी है। इस बार गोमतीनगर निवासी एक महिला ने कम्पनी पर देवा रोड पर प्लाट दिलाने के नाम पर 6.18 लाख रुपेेये ठगी का आरोप लगाया है। अब इस संबंध में पीडि़त की शिकायत पर गोमतीनगर पुलिस ने एफआईआर दर्ज करायी है।
गोमतीनगर के विनयखण्ड-1 में सुशीला सिंह अपने परिवार संग रहती हैं। उनका कहना है कि कुछ वक्त पहले उन्होंने आर संस इंफ्रालैण्ड कम्पनी का विज्ञापन देखा था। कम्पनी का विज्ञापन देखने के बाद सुशीला ने कम्पनी के अधिकारियों से सम्पर्क किया था। कम्पनी ने उनको सस्ते दामों और किस्तोंं पर प्लाट दिलाने की बात रखी। कम्पनी ने सुशीला सिंह को देवा रोड पर कई प्लाट दिखाये। सुशीला सिंह ने 2350 वर्ग फुट का एक प्लाट पंसद किया। इसके बाद उन्होंने कम्पनी पर प्लाट की रकम 5.87 लाख रुपये का भुगतान भी कर दिया। इसके बाद कम्पनी की तरफ से सुशीला सिंह को बाराबंकी तहसील बुलाकर प्लाट की रजिस्ट्री भी करायी गयी। रजिस्ट्री में सुशीला सिंह का करीब 30 हजार रुपये का खर्चा लगा। सारा भुगतान होने के बाद कम्पनी ने प्लाटिंग को डेवलप कर सुशीला सिंह को प्लाट पर कब्जा देने की बात कही। धीरे-धीरे समय गुजरता गया पर सुशीला सिंह को प्लाट पर कब्जा नहीं मिला। इस पर सुशील सिंह ने कम्पनी के एमडी से लेकर अन्य अधिकारियों से कब्जा दिलाने की बात कही पर उसको सिर्फ आश्वासन मिला। कुछ समय पहले सुशीला सिंह कम्पनी के दफ्तर पहुंची तो वहां ताला लगा मिला। उन्होंने कम्पनी के लोगों से सम्पर्क करने की कोशिश की पर सम्पर्क नहीं हो सका। छानबीन करने पर सुशीला सिंह को पता चला कि कम्पनी ने प्लाट दिलाने के नाम पर उनके साथ ठगी की है। अब इस मामले में सुशीला सिंह ने कम्पनी के एमडी आशीष श्रीवास्तव, अंकुर श्रीवास्तव, शिखा श्रीवास्तव, तरन्नूम और तबस्सुम के खिलाफ गोमतीनगर थाने में धोखाधड़ी और अमानत में खयानत की रिपोर्ट दर्ज करायी है।
No comments