दो मकानों का ताला तोड़कर हजारोंं की चोरी
HTN Live
चिनहट और ठाकुरगंज इलाके की है घटना
चिनहट और ठाकुरगंज इलाके की है घटना
लखनऊ,14 मार्च।
चिनहट इलाके में एक बंद मकान पर चोरों ने धावा बोला और वहां से 1.45 लाख रुपये नकद, जेवरात और एलसीडी उठा ले गये। वहीं ठाकुरगंज इलाके में एक बंद मकान का ताला तोड़कर चोर नकदी और जेवरात चोरी कर ले गये। इस संबंध में ठाकुरगंज पुलिस ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
चिनहट के भरवारा इलाके में जनक सिंह यादव अपने परिवार संग रहता है। बताया जाता है कि 12 मार्च को वह अपनी ससुराल कानपुर गया था। बुधवार की दोपहर जनक सिंह की पड़ोसी महिला ने उसको फोन कर उसके घर में चोरी की खबर दी। खबर पाकर जनक सिंह अपने घर पहुंचा तो देखा कि मकान में लगा ताला टूटा था और सारा सामान बिखरा पड़ा था। चोर घर से 1.45 लाख रुपये, जेवरात और एलसीडी उठा ले गये थे। जनक सिंह ने फौरन सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची चिनहट पुलिस ने छानबीन के बाद इस मामले में जनक सिह यादव की तहरीर पर चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर ली। वहीं ठाकुरगंज के बालागंज राजा विहार कालोनी में अशोक कुमार राठौर अपने परिवार संग रहता है। अशोक का कहना है कि बीते 7 मार्च को वह परिवार संग भाई की शादी में शामिल होने के लिए हरदोई गांव गया था। इस बीच पड़ोसी से उसको खबर मिली कि उसके घर का ताला टूटा है। खबर पाकर अशोक कुमार अपने घर पहुंचा तो देखा कि घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था। चोर अशोक के घर से हजारों की नकदी और जेवरात चोरी कर ले गये। अशोक ने फौरन सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी। मौके पर पहुंची ठाकुरगंज पुलिस ने छानबीन के बाद इस मामले में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर ली।
No comments