तीन वाहन चोर गिरफ्तार, चोरी की पांच बाइक बरामद
HTN Live
शादी समारोह में वेटर व बिजली मैकेनिक का करते हैं काम
कई इलाकों में वाहन चोरी की बात कुबूली
लखनऊ,14 मार्च।
सआदतगंज पुलिस ने तीन शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से चोरी की पांच बाइक बरामद की है। आरोपियों ने शहर के कई इलाकों में वाहन चोरी की वारदात को अंजाम देने की बात कुबूली है।
एसपी पश्चिम विकास चंद्र त्रिपाठी ने बताया कि बीती रात सआदतगंज पुलिस ने चौपटिया चौराहे के पास एक बाइक सवार तीन संदिग्ध लोगों को पकड़ा। पुलिस ने जब उनसे बाइक के पेपर मांगे तो वह एक भी पेपर नहीं दिखा सके। शक होने पर जब तीनों से कड़ाई से पूछताछ की गयी तो तीनों ने बताया कि उक्त बाइक चोरी की है। इसके बाद पुलिस ने उनकी निशानदेही पर चोरी की चार और बाइक बरामद की। पूछताछ में पकड़े गये आरोपियों ने अपना नाम सआदतगंज निवासी तारिक, मोहम्मद दाऊद और मोहम्मद अमान बताया। आरोपियों ने
बाजारखाला, हसनगंज, हजरतगंज और ठाकुरगंज इलाके में वाहन चोरी की वारदात को अंजाम देने की बात कुबूली है। पुलिस के अनुसार पकड़े गये दाउद और अमान शादी विवाह में वेटर का काम और तारिक शादी समारोह मेें लाईट की सजावट का काम करता है। पुलिस अब बरामद गाडिय़ों के इंजन और चेचिस नम्बर की मदद से उनके मालिकों के बारे में पता लगा रही है।
No comments