वेब सीरीज फूहड़ता से भरी हुयी है
HTN Live
क्रूर सिंह बने अखिलेंद्र मिश्रा ने किया अपने नये शो का प्रमोशन
लखनऊ (सं)। नब्बे के दशक में चन्द्रकांता नाटक में जब क्रूर सिंह का किरदार निभाया तो हर जगह इस किरदार की चर्चा होने लगी। खासकर बच्चों में बहुत ही फेमस हो गया। फैंस मे 90 साल की माता के फोन ने साबित किया कि ये किरदार कितना पसंद किया गया है। ये बात चंद्रकांता में क्रूर सिंह का किरदार निभाने वाले अखिलेंद्र मिश्रा ने कही। वे अपनी आने टीवी शो प्यार के पापड़ के प्रमोशन के सिलसिले में नवाबों के शहर पहुंचे थे। उनके साथ अभिनेता आशय मिश्रा भी मौजूद रहे।
पिछले दिनों पुलवामा हमले के शहीदों को श्रद्घांजलि देकर और फिर पाकिस्तान से बदला लेने पर अखिलेंद्र कहते हैं कि मुझे अपने देश और देश की सेना पर गर्व है। उन्होंने बताया कि फिल्मों से पहले इंजीनियर बनने की बहुत कोशिश की, लेकिन जब सभी प्रयास विफल हो गये तो थियेटर में ही मेहनत करने की ठान ली। उन्होंने बताया कि लखनऊ से काफी जुड़ाव रहा और यहां हर प्रेक्षागृह में नाटकों का मंचन और अभिनय किया है। अखिलेंद्र ने बताया कि एक अच्छे एक्टर में कुछ खास गुण होते हैं, जिनमें पहले तो भाषा में पकड़, आवाज, बॉडी लैंग्वेज और फिर कैरेक्टर जरूरी है। अखिलेंद्र ने कहा कि बॉलीवुड में बहुत काम है, लेकिन भीड़ भी बहुत है। वेब सीरीज के बारे में उनका मानना है कि वो फूहड़ता से भरी हैं और वो तभी उसमे काम करेंगे जब उसमें सभ्यता, संस्कार और परम्परा दिखेगी। वहीं आशय ने बताया कि उन्हें बचपन से ही एक्टिंग का शौक था। कॉलेज टाइम से थियेटर कर रहे हैं। ऑडिशन पास करने के बाद उन्हें इस सीरियल में काम मिल गया।
No comments